AFFILIATE marketing क्या है ?AFFILIATE marketing करके पैसा कैसे कामाते है ?

4
AFFILIATE marketing क्या है ?AFFILIATE marketing करके पैसा कैसे कामाते है ?
source by google

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है और आज में आपको affiliate marketing से जुड़े हुए सारे बेसिक सवालो का जवाब देने का कौशिश करूँगा .तोह आप भी affiliate marketing  के बारे में जानकारी लेना चाहते है तोह पूरा पोस्ट को जरुर पढ़े क्यों की में इस पोस्ट में बहुत ही साधारण तरीके से बाताऊंगा affiliat e marketing के बारे में .जैसे affiliate marketing क्या है ?affiliate marketing में क्या फ़ायदा है ?लोग क्यों affiliate marketing में जुड़ते है येह्सब .

affiliate marketing क्या है?what’s affiliate marketing?

दोस्तों affiliate marketing एक नया duniya का नया marketing का  एक आसान तरीका है .दोस्तों आपने तोह ऐसे देखा होगा की कंपनी का जोह सेल्समेन होता है वोह शॉप तो शॉप में marketing करते रहता है और वोह आपने कंपनी के product के बारे में आछे से समझाकर सेल करते है .और कुछ कुछ सेल्समेन घर घर में भी marketing करते है .ठीक उसी तरह affiliat e marketing भी एक नए marketing तरीका है .सिर्फ फरक इतना है की affiliate marketing के सारे काम online होता है .लेकिन इसमें जादा मुनाफा है क्यों की उससे जादा मार्जिन आपको affiliate marketing में मिलता है और इससे आप सेल्समेन से  जादा  पैसा कामा सकते है .तोह में आपको साधारण तरीके से बाताने जाऊ तोह affiliate marketing एक नए ज़माने का product और services को बेचने का जोह तरीका है उसको आप affiliate marketing के रूप से समझ सकते है .जैसे मैंने आपको उपर बाताया है की एक सेल्समेन आपने कंपनी के product को दुकान दुकान में जाकर offline बेचता है और इसमें आपको online किसी भी कंपनी के product को सेल करना पड़ता है .

*आपके whatsapp के फ्रेंड्स लिस्ट में से best फ्रेंड कोण है कैसे जाने ?

*बिना बात किसी लड़की को कैसे पटाये

*फेक 10 rs कॉइन को कैसे पहचाने जानिये इस पोस्ट में

affiliate marketing कोन कोन  कर सकते है ?

दोस्तों affiliate marketing कोई भी कर सकता है .उसके लिए किसी शॉप की जरुरत नहीं पड़ता है .बास एक ही चीज़ का जरुरत होता है वोह है टाइम .और दूसरा जोह चीज़ है जोह जरुरत पड़ता है वोह है आपके जज्बा .आगर आपके अन्दर काम करने का जज्वा है ,और आप online work करना चाहते है और पैसा कामाना चाहते है और आप affiliate marketing को लेकर सीरियस है और आपने यह भी सोच लिया है की कुछ भी हो जाये मुझे online affiliate marketing से पैसा कामाना है तोह मेरा यह कहना है की आप एक affiliate marketing से शुरुवात कीजिये और हमारे येही कोशिस रहे की  उसमे आपको बहुत ही अच्छे सफलता मिले .और आपको एक बात बाता दू की इंडिया में affiliate marketing का बहुत प्रचलन है.और यहे जोह affiliate marketing का काम है यह कोई अच्छी कंपनी के साथ आप करते है तोह इसमें आपको आपके महनत के उपर जादा रिस्क नहीं रहता है .क्यों की आप महनत किसी कंपनी के लिए तब करेंगे जब उस कंपनी से आपको कुछ पैसा मिले आपके महनत के बदले में .लेकिन कुछ कुछ ऐसे कंपनी भी मजूद है जोह की कड़ी महनत के बाद भी पैसा नहीं देना चाहते है .तोह कौशिश यह रखे की अछे से अच्छे और trusted कंपनी के साथ जुड़े ताकि भाबिस्यत में आपको पैसा के मामले में किसी भी तरह का परिशानी का सामना ना करना पढ़े .

afiliate marketing kya hai?
source by google

 

affiliate marketing के फ़ायदा

दोस्तों जब कोई दुकानदार नयी दुकान खोलते है और दुकान खोलने के बाद जोह नए नए सामा

 

न भरते है .अलग अलग कंपनी के नए नए product लाकर आपने दुकान पे राखते है .और उसके बाद में वोह सामान को बेचते है .आब उसके जोह बेचने का या फिर लेनदेन का तरीका क्या होता है ?इसका मतलब यह है की वोह कंपनी के माल को बेच राहा है बड़े बड़े ब्रांडेड कंपनी के माल को लाकर बेच रहा है .और उससे कैसे फ़ायदा होता है ?यह तोह आप जानते ही होंगे की कैसे एक दुकानदार को फ़ायदा होता है सामान बेचकर .जैसे की हर एक product के उपर एक मार्जिन होता है जैसे की किसी कंपनी से उसने चीनी ख़रीदा 50 rs kg  के हिसाब से और उसको दुकान में राखकर बेच रहा है 70 rs kg में और 20 rs जोह पैर kg में निकाल रहा है वोही उसका मुनाफा है .क्यों की 50 rs में तोह उसने allready ख़रीदा है .तोह उसको 20 rs कामाने के लिए 50 rs इन्वेस्टमेंट करना पड़ा है .

*गूगल के स्मार्ट ट्रिक्स के बारे में बिस्तर से जानिये

*ac खरीदने से पहले क्या क्या आपको ध्यान में राखना चाहिए

*एक लड़का और लड़की का true hindi love स्टोरी

दोस्तों मुझे उम्मीद है की यह जानकारी आपको पसंद आया .दोस्तों यह एक simple जानकारी था affiliate marketing को लेकर .और affilia te marketing के बारे में और एक पोस्ट में आगले समय में लिखने वाला हु जिसमे आपको यह भी बाताऊंगा की affiliate marketing प्रोग्राम में कैसे join करे ?affilia te marketing के साथ जुड़ने के लिए क्या क्या जरुरी है ?और इससे आप कैसे जादा से जादा पैसा कामा सकते है ?तोह येह्सब के बारे में आगले पोस्ट में पूरी जानकारी देनेवाला हु तोह आगला पोस्ट को आपने mailbox में पाने के लिए internet sikho को subscribe करना ना भूले ताकि जोह भी पोस्ट में अपडेट करू वोह आपके मेल बॉक्स में मिल जाये .

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.