DARK CLOUD COVER PATTERN KYA HOTA HAI?

0
DARK CLOUD COVER PATTERN KYA HOTA HAI?
source by google

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिर से आप सभीको internet sikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आज हाम बात करेंगे की candel sticks चार्ट में dark cloud pattern कैसे दीखता है और इसका क्या काम है,

Dark Cloud पैटर्न क्या है और इसका क्या काम है?

DARK CLOUD COVER PATTERN KYA HOTA HAI?
image source by google

यह एक trend reversal पैटर्न है.यह आपको तेजी का अंत और मंदी के शुरू होने का संकेत देता है.इस candel पैटर्न में पहले दिन एक लम्बे सफ़ेद कैंडल बनता है और दुसरे दिन काला मंदी का कैंडल बनता है.दुसरे दिन के ओपन भाव पहले दिन के हाई भाव के तुलोना में उपर होता है और बंध गिरावट भी पहले दिन के कैंडल के रेंज में उसके बीचवाले हिस्से की तुलोना में निचे की तरफ रहता है.

जब आपको ऐसे दिखे तोह बेचने के लिए तैयार होना चाहिए और कन्फर्मेशन मिलने के बाद ही बिकवाली करना चाहिए.कन्फर्मेशन तीसरे दिन gap के साथ निचे खुलनेवाले भाव को गिना जाता है.जिस तरह से आप देख सकते है की स्थापित तेजी के अनुसार एक लम्बे कैंडल का निर्माण हुआ है.दुसरे दिन का भाव तेजी के अनुसार उपर अबश्य खुलता है पर वोह भाव टिकता नहीं है और उस दिन का बंध भाव पहले दिन के कैंडल के बीचवाले के निचे आता है.तीसरे दिन भाव बहुत ही निचे खुलता है,जोह आपको बिकवाली करने का संकेत मिलता है.उसके बाद आप चार्ट पार देख सकते है उस तरह से मंदी आगे बढ़ते हुए नजर आयेगा.

यह था dark cloud पैटर्न के बारे में जानकारी,उम्मीद करता हु आपको इस पोस्ट से technical चार्ट में dark cloud पैटर्न को आसानी पहचान  सकते है ,फिर आप trading में सही निर्नय लेकर मुनाफ़ा कामा सकते है.हामारे आगे की technical analysis के series के सारे पोस्ट को आपने mail box में प्राप्त करने के लिए internet sikho को subscribe करना ना भूले.

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.