Credit Card या फिर Debit Card चोरी हो जाए तोह क्या करे?

15
Credit Card या फिर Debit Card चोरी हो जाए तोह क्या करे?
source by google

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिर से आप सभीको internet sikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आज हमसबके पास कही ना कही bank account होता ही है,और पैसा का लेन देन के लिए credit card या फिर debit card का इस्तेमाल करते है,और इस कार्ड का इस्तेमाल इसीलिए करते है ताकि हामे इससे हर दिन के जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत आसान हो गया है.क्यों की हामे इसके लिए जादा झंझट नहीं पालना पड़ता है ,सिर्फ credit card या debit कार्ड का details भरके आसानी से कोई भी  online transaction कर सकते है.या फिर नस्दिकी atm में जाए और card swipe करके आपना pin enter करके आसानी से पैसा निकाल सकते है.दोस्तों यह कार्ड का पक्रिया हाम सबके लिए है तोह बहुत सुबिधाजनक,और यह सुबिधाजनक चीज जब कही खो जाता है या फिर chori हो जाता है तोह हामारे लिए मुसीबत बन जाता है क्यों की इसके वजह से ही आपके bank account के सारे पैसा कुछ ही miniute में खाली होने का संभाबना रहता है.लेकिन दोस्तों में आपको बाताना चाहता हु की आगर आपकी credit card या fir debit card खो जाते है या फिर चोरी हो जाता है तोह इसके लिए  आपको लिए कोई चिंता करने का जरुरत  नहीं क्यों की आज में ऐसे कुछ उपाय बाताने जा राहा हु जिससे फॉलो करने से आप बहुत आसानी से और बहुत ही कम समय में आपके bank account में मजुदो राशि को सुरक्षित राख सकते है.

Credit Card या फिर Debit Card चोरी हो जाए तोह क्या करे?

Debit Card या फिर Credit card खो जाए तोह क्या करे?

दोस्तों एक बात आपको हामेशा ध्यान में राखना होगा की जब भी आपको कोई debit card या फिर credit गूम हो जाता है या फिर किसी भी कारन से चोरी हो जाता है तोह सबसे पहले आपके bank के customer care के नंबर में call करके या फिर bank के साखा में जाकर आपनि खोये हुए कार्ड को block करने के लिए कहे ताकि कोई इस कार्ड को इस्तेमाल ना कर सके.और कुछ bank के नियम ऐसे होते है की आपका debit card या फिर credit गूम हो जाता है तोह सबसे पहले आपको fir दर्ज कराना जरुरी समझते है.इसके लिए आप fir भी करले ताकि bank के नियमो को भी पालन रहे.

Debit Card या फिर Credit card खो जाने के बाद नया कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे?

दोस्तों एटीएम कार्ड खो जाने के बाद block तोह करा दिया आपने उससे.उसके बाद में जोह आपको जानना जरुरी है की अब नया कार्ड कैसे मिलेगा.दोस्तों आप आपने बैंक के ब्रांच में जाकर नया कार्ड के लिए एक फॉर्म भरके अप्लाई कर सकते है.अप्लाई करने के 1 हप्ते के अन्दर ही आपके बैंक में registerd किया हुआ एड्रेस में  नया एटीएम कार्ड और पिन आजाते है. इसके अलावा आप बैंक में जाकर तुरंत एक नया कार्ड और पिन ले सकते है ,इसके लिए आपको एक id प्रूफ और वोही बैंक का एक cancell cheque देना होगा.उसके बाद बैंक से आपके लिए नया debit card या credit कार्ड इशू कर देता है.

दोस्तों और आपको एक बात बाता दू की आप online के माध्यम से बैंक के official साईट में जाकर भी नए card या fir pin के लिए request कर सकते है.और आभी banko का कुछ नया नियम शुरू हुआ है की अब आपके एटीएम कार्ड के साथ तुरंत आपके पिन नहीं दिया जाता है या फिर आपके एड्रेस पे coruior नहीं भेजा जाता है ,वल्कि अलग अलग coruior भेजा जाता है,ताकि उससे आपके अलावा और कोई इस्तेमाल ना कर सके.

ATM कार्ड खो जाने के बाद उसमें मजुदो राशि को कैसे सुरक्षित राखे?

दोस्तों आपको बाता दू की अगर आपका credit card/debit card गूम हो जाता है ,और आप चाहते है की आपका पैसा किसी भी तरह से निकाल ना पाए तोह उसके लिए आपको internet banking का मदत लेना.आप आगर पहले से उस account में internet banking का इस्तेमाल करते है तोह आप आसानी से user id और password डालकर लोगिन करके आपके दुसरे account में आपके मजुदो के राशि को भेजकर सुरक्षित राख सकते है.और यह सबसे सहज और सुरक्षित तरीका है.और ध्यान राखे की पैसा एकबार दुसरे account में ट्रान्सफर करने के बाद खोये हुए card के account में internet banking पासवर्ड change करदे.

Credit Card या फिर Debit Card चोरी हो जाए तोह क्या करे?

credit card या fir debit card में इन्टरनेट बैंकिंग transaction के लिए  कुछ सुरक्षित टिप्स

दोस्तों आजके दिन में हाम पैसा का लेना देना बहुत ही कम समय में और सहज पक्रिया से करने का ही जादा पसंद करते है.में क्या कहना चाहता हु आप समझ ही गए होंगे.जी हा हमसब अब बैंक के लाइन में खाडा ना रहकर घर से ही आपने mobile से internet banking या फिर mobile banking के मदत से ही पैसा का लेन देन करना जादा पसंद क्रेट है.इससे हामारे समय भी बाचता है ,और यह पक्रिया बहुत सहज भी है.लेकिन आप भी अगर यह सब पक्रिया का मदत लेते है तोह आपको इस पक्रिया के सुरक्षा के उपर भी थोडा ध्यान देना होगा.जी हा आजके दिन में techonelogy का बढोती बहुत तेजी से हो राहा है ,जिससे हामारा हर एक काम बहुत सहज तोह हो राहा लेकिन थोडा खतरा भी रहता है इसमें.दोस्तों आप देखे होंगे की जब भी हाम internet banking या फिर mobile banking का transaction करते है तब haamse atm card number/expiary date/cvv number etc.. डालना होता है.और उसके बाद एक card save का भी option आता है ,और आगर आप उससे save कर देते है तोह आगली बार जब भी आप transaction करना चाहेंगे तोह आपसे सिर्फ आपके card का cvv number डालने से ही आपके transaction सफल हो जाता है.और इसमें खतरा यह रहता है की कभी भी अगर आपका mobile/device किसी और के पास चला जाता है और किसी भी कारन से आपके कार्ड के cvv number पाता चल जाता है तोह वोह आसानी से आपके account के सारे पैसा निकाल सकते है.तोह इसके उपर ध्यान राखते हुए आपको आपके debit card/credit card के details save करके ना राखे.में मानता हु की इस पक्रिया को follow करना इतना आसान नहीं होगा ,क्यों की आपका आदत बन चुके है,लेकिन इस आदत को आप बदल लेंगे तोह सायेद आपके account के मजुदो राशि को साफ़ होने से बांच सकते है.

और आपको एक बात बाताना चाहूँगा की आप आपने mobile number को आपने बैंक अकाउंट के साथ जरुर जोड़ के राखे ,ताकि जब भी आपके बैंक अकाउंट से पैसा लेन देन होता है आपको तुरंत उसकी जानकारी मिल सके,और आपके अजानते कोई भी transaction होता है तोह आप जरुर आपके बैंक के साखा में संपर्क करे और उस transaction के सम्बंधित जानकारी ले.

Credit Card या फिर Debit Card चोरी हो जाए तोह क्या करे?

debit card/credit card एटीएम में सुरक्षित तरीके से कैसे इस्तेमाल करे?

  • दोस्तों हमसभी आजके दिन में जादा से जादा transaction एटीएम मशीन से ही करते है ,क्यों की इसमें से हाम बहुत ही आसानी से और कम समय में पैसा प्राप्त कर सकते है.तोह आप भी आगर एटीएम का इस्तेमाल करते है तोह आपको भी कुछ जरुरी बातो का ध्यान राखना होगा जिससे आपके अकाउंट में मजुदो राशि में कोई खतरा ना रहे.
  • आप जब एटीएम से पैसा निकालते है,फिर जब transaction सफल हो जाता है तब आप एटीएम मशीन में cancel बटन को जरुर दाबाये,और आपके transaction को क्लियर करे.
  • पैसा के लेन देन के खेत्रो में आपना एटीएम कार्ड किसीको इस्तेमाल करने के लिए  ना दे.
  • 6 माहीने में कमसे कम एकबार जरुर आपके एटीएम कार्ड के पिन नंबर को जरुर बदलाये.
  • बैंक के खातो में आपका पर्सनल मोबाइल नंबर जरुर जोड़ के राखे ,ताकि कोई भी लेन देन आपके अकाउंट से होता है तोह आपको तुरंत जानकारी मिलते रहे.

Credit Card या फिर Debit Card चोरी हो जाए तोह क्या करे?

credit card/debit card protection plans क्या होता है?

दोस्तों आपको बाता दू की आजके दिन में जितने जादा पैसा के लेन देन का पक्रिया सहज होते जा राहा है उतना ही जादा पैसे के धोखा धोड़ी भी दिखने को मिल राहा है.और बैंक वालो और कुछ कंपनियों ने मिलकर आपने ग्राहकों के लिए कुछ सुबिधा प्रदान करता है जैसे आपके अकाउंट जोह भी बैंक में है वोही बैंक से आपको जोह भी credit card या फिर debit कार्ड इस्तेमाल करते है और उस कार्ड को सुरक्षित राखने के लिए बैंक से आपको कार्ड प्रोटेक्शन प्लान का सुबिधा मिलता है.जिससे आपका क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड से जुड़े हुए धोखाधडी  से सुरक्षित राख सकता है.इसमें आपको यह सुबिधा मिलता है की अगर आपका एटीएम कार्ड कही खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है ,और उसके बाद उस कार्ड से कोई भी पैसा का लेन देन हो जाता है आपके बिना अनुमति से,उस वक्त उस प्रोटेक्शन प्लान के जरिये आपके जीतने भी पैसे इधर उधार हुआ है वोह पैसा आपके अकाउंट में रिफंड किया जाता है.और एक ख़ास सुबिधा है कार्ड प्रोटेक्शन प्लान्स के अन्दर की ऐसे स्थिति में अगर आपको बहुत ज़रूरी कामो के लिए पैसा का जरुरत पढ़ जाता है तोह आपको उस प्लान्स के तरफ से कोई भी बैंको से तुरंत आपको 50000 rs तक का cash दिया जाता है.ताकि आपके पास card प्रोटेक्शन प्लान्स रहने के बाद किसी भी तरह के आर्थिक संकट में पढना ना पढ़े.

दोस्तों मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढने के बाद आप आसानी से आपना एटीएम कार्ड /debit card या फिर क्रेडिट कार्ड अगर कभी खो जाता है तोह उससे कैसे block किया जाता है  जिससे आपके अकाउंट में मजुदो राशि सुरक्षित रहे ,और उसके बाद नए एटीएम कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे वोहभी  आप इस पोस्ट के माध्यम से ही जान चुके है.दोस्तों यह जानकारी आपको कैसा लागा आप जरुर मुझे निचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में बाताये.और जादा से जादा इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.और ऐसे ही हरदिन एक नए जानकारी आपके mail box में पाने के लिए internet sikho को subscribe करना ना भूले.हामारे फेसबुक page में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे  INTERNETSIKHO FACEBOOK PAGE .

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

15 COMMENTS

  1. Humra ATM card phone chori huye to humre account s paise chori ho chuke the mtlb nikl liye gye the jis insan n chori Kiya uske PSS humra adhr card phone no aur ATM card tha usne humre account s paise uda diye Hume pta chla to humne apna ATM card block kr Diya to Kya ab humra account safe h Kya ab jb hum Naya ATM lege to Kya ab humre account s paise to nhi jayege n plz reply

    • sabse pehle toh aapko bata du ki abhi kisi dusre ke account se paisa nikalna itna asan nahi hai,kyu ki abhi otp ka jamana hai yani ki aapke pass pure account ke details aur registerd mobile number hona jaruri hai tabhi transaction kar sekta hai.aur agar aapke mobile/sim/debit card sab chori ho gaya hai toh aapko uss debit/credit card ko toh block karwana hi hai,aur saath mein aapke woh sim card ke liye bhi fir karna jaruri hai ,uske baad aap sim company mein complaint karke uss card ko block karke same number ke liye request kar sekte hai,isse jisko bhi apake phone/credit card mila hai unke pass woh sim work nahi karega.aur aap aagar atm ko block karwa diya hai toh isme aapko aur koi chinta ki baat nahi hai.aapke account surakshit hai.

        • sabse pehle aapke joh bhi bank mein account hai uss bank ke customer mein call karke block karne bple.aur aap bol rahe hai ki card kho jane ke baad paisa cut ho gaya yeh possible toh nahi hai agar apne uss atm mein pin nahi likh ke rakhe hai.aur agar kisi bhi karan se paisa cut bhi hua hai toh jiss account mein paisa gaya hai uska details message mein rahega yaa fir aap apne passbook ko upadte karaye aur usse proof ke roop mein dikhakar complaint kare jarur aapke problem sloved karne mein madat karega.

  2. Sir ji mere pas abhi call hero finece k name s or mere s atm number or piche 3 ank mange mene bata diye or turant mere a/c s payment cut gya ab kya kre please advise.

  3. Nice artical, इस information से मैं अपने atm कार्ड का इस्तेमाल secure रुप से कर पाऊँगा और मैने जान लिया की Debit Card चोरी हो जाए तोह क्या करे .Thanks for sharing this artical..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.