KAREENA KAPOOR HISTORY

0
KAREENA KAPOOR HISTORY

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको internetsikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आज में आपलोगों के लिए एक और अभिनेत्री के जीबन काहानी लेकर हाजिर हु जिनके नाम है KAREENA KAPOOR .तोह आज इस अभिनेत्री के बारे में जानेंगे जैसे उनके बॉलीवुड के सफ़र   का शुरुवाती कैसा था उर उनके lifehistory के बारे में भी जानने का कौशिश करेंगे.

KAREENA KAPOOR की जीबन काहानी हिंदी में 

KAREENA KAPOOR इस फिल्म जगत एक नामी दामी खानदान से है.इसके बाद भी इनके फिल्मे कैरिएर इतना आसान नहीं राहा.इनके जन्म 21 sep 1980 मुंबई में हुआ था और इनके पिता रंधीर कपूर और माता बबिता कपूर है.बबिता अभिनेत्री हरी सिब्दाश्वानी की बेटी है.फिल्म मेकर राज कपूर करीना के परदादा है और ऋषि कपूर इनके अंकल है.करीना बचपन से ही बड़े शरारती और मस्ती करने वाली सभाब के लड़की थी.करीना ने मुंबई के जमंबाई नर्सरी स्कूल से सिस्खा का शुरुवाती किया था.उसके बाद बेल्हाम girls school देहरादून से पढाई की.करीना खुद आपनी पढाई के बारे में कहती है की math उनके लिए हमेशा एक मुश्किल subject राहा है.math के अलावा सब बिषय में हामेशा आछे मार्क्स मिलता था.

History of KAREENA KAPOOR

करीना ने गवर्मेंट लॉ कलेज से लॉ की पढाई के लिए भी enroll  किया था.लेकिन फर्स्ट इयर के दोरान ही उन्होंने फिल्मो में कैरिएर बानानेका निश्चित किया था.करीना ने मुंबई के ही एक एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया और वोहा उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग शुरू की.करीना young age से ही फिल्मो में आना चाहती थी लेकिन पिता ने अनुमोती नहीं दिया.रंधीर कपूर चाहते थे की परिबार में महिलाए परिबारिक जिम्मेदारिया निभाए.इस वजह से करीना के माता और पिता के रिश्ते में दरार आगया.मामला इतना बाढा की दोनों अलग अलग हो गए.करीना की मा बबिता ने आपनी बेटियों को सपोर्ट किया और उनकी रूचि के हिसाब से कैरिएर बानाने में मदत किया.करीना मीना कुमारी और नरगीश से बहुत प्रभाबित थी.इसी वजह से वोह फिल्मी दुनिया में आना चाहती थी.oct 2007 में रंधीर कपूर और बबिता के बिच दूरिय कम हुयी और वोह फिर एक साथ आ गए.

KAREENA KAPOOR की बॉलीवुड जगत की  शुरुवाती की  काहानी 

करीना कहती है मैंने पिता को शुरुवाती सालो में अधिक नहीं देखा लेकिन वोह मेरी ज़िन्दगी में बहुत अहमियत रखते है.एक्टिंग स्कूल में ट्रेनिंग के दोरान करीना ने राकेश रोशन की फिल्म कहो ना पयार है में काम किया.2000 में आई इस फिल्म में उनके अपोजिट साइड में राकेश रोशन के बेटा हिर्थिक रोशन थे. इस फिल्म को करीना ने बिच में ही छोर दिया था.करीना ने काहा की उन्होंने फिल्म इसीलिए छोरी है क्यों की उनसे अधिक पर्थोमिकोता राकेश रोशन आपने बेटे हिर्थिक को दे रहे थे.इसके बाद फिल्म में करीना का रोल अमीषा पाटेल ने किया.इसके बाद करीना ने रिफ्यूज से कैरिएर की शुरुवात की.करीना की पर्सनल लाइफ की बात करे तोह यह उतनी उलझी हुयी नहीं है.उन्होंने 16 oct 2012 को अभिनेता सैफ अली खान से साधी कर लिया.करीना सैफ आली खान से करीब 10 साल छोटी है.वोह women सेफ्टी और child education को प्रमोट करती रही और चैरिटी shows में भी हिस्सा लेती है.KAREENA KAPOOR को 6 filmfare अवार्ड्स भी मिल चुके है.रिफ्यूज के लिए इन्हें बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड भी मिला है.करीना को क्रिटिक अवार्ड और jab we met के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था.KAREENA KAPOOR के कुछ movies के नाम रिफ्यूजी,असोका,कभी ख़ुशी कभी गम,चमेली,देव,ओमकारा,jab we met,कुर्बान,3 idiots,we are family,गोलमाल 3.

तोह दोस्तों यह था बॉलीवुड के हासिना KAREENA KAPOOR के जीबन काहानी ,आपको इनके जीबन काहानी कैसा लागा और इससे आपको क्या सिख मिलता है वोह आप जरुर निचे कमेंट box का उपोयोग करके बाताने ना भूले.

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.