Pan Card क्या है ? Pan Card की पूरी जानकारी

0
Pan Card क्या है ? Pan Card की पूरी जानकारी
image credit by helperclubs

हेल्लो दोस्तों आज में आपको pan card के बारे में पूरी जानकारी देनेवाला हु .जिसमे आपको यह बताऊंगा की pan card क्या है ?pan card से क्या होता है ?और pan card बानाने से क्या आपका क्या फ़ायदा है ?और pancard में जोह 10 digits होता है उसका क्या काम है ?येह्सब के बारे में आज इस पोस्ट में आपको समझाने वाला हु .तोह कृपया करके पूरा पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि आपको pancard के बारे में पूरी जानकारी मिल सके .

pan card क्या है ? what’s pan card ?

दोस्तों pan card का मतलब है permanent account number .यह एक अकाउंट number के तरह है जोह की हर एक ब्यक्ति के पास होता है .और यह pancard का basicaly काम है की बैंक अकाउंट से जितने भी transaction,और जोह कुछ भी फाइनेंस के काम करते है वोह हर एक चीज़ के रिकॉर्ड pancard के थ्रू राखते है .और आज के इस डिजिटल इंडिया में pan card एक mandotory हो चूका है .आगर आप कही पे भी अपने लिए बैंक अकाउंट ओपन करने जाते है या कोई भी फाइनेंस के लिए transaction  कर रहे है या फिर कोई tax pay करना है यह सब काम आप बिना pan card से नहीं कर सकते है .specialy भारत में जब से demonetijation हुआ है तब से जैसे aadhar card एक बहुत जरुरी बन चूका है ऐसे ही pancard भी आपके पास होना बहुत जरुरी बन चूका है .तोह pan card का बानाने के लिए पहले काफी सारे documents का जरुरत पड़ता था ज्सिके लिए बहुत सारे लोगो को pancard बनवाना मुस्किल हो जाता था सारे documents के ना होने के कारण .लेकिन आभी pancard बनवाना बहुत आसान कर दिया है .

 

pan card बनवाने के लिए क्या क्या documents लागता है ?

 

दोस्तों आभी तोह pan card बनवाना बहुत आसान कर दिया है भारत सर्कार के तरफ से .आगर आपके पास आधार card है तोह उसके कॉपी देकर आप pan card के लिए apply कर सकते है .उसके अलावा आपके पास अगर school सर्टिफिकेट है और उसमे आपके date of birth सही है तोह उस कॉपी से भी आप pancard के लिए apply कर सकते है .इसके अलावा आप online घर बैठे ही internet के मदत से भी pan   card के लिए आबेदन कर सकते है .

pancard क्यों सबको  बनवाना चाहिए ?

 

देखिये दोस्तों आपके पास pan card होना इसके लिए जरुरी क्यों की आप जब भी बैंक अकाउंट खोलने जाते है तोह आपको pancard देना जरुरी है इसके बिना आपका अकाउंट नहीं खोल सकता है .अगर आप एक tax payer है तोह बिना pancard के आप tax pay नहीं कर सकते है .उसके बाद online में आपको कुछ भी काम करना है जैसे  credit card के लिए आप अप्लाई करना चाहते है तोह भी आपको pancard का अबश्य्कता है .

*आप अगर घर या गाड़ी खरीदने जाते है तोह आपको pan  card का जरूरत होता है ,

*आप अगर शेयर मार्किट में trading करना चाहते है तोह आपको pancard का जरुरत होता है .

*जब आप बैंक से 50000 से जादा पैसा एकसाथ निकालने जाते है तब आपको pancard का जरुरत पड़ता है .

येह्सब posts को भी पढ़े 

*gst की पूरी जानकारी पाने के लिए यहाँ click करे

*second हैण्ड phone खरीदने से पहले क्या क्या आपको ध्यान राखना चाहिए जानिए इस पोस्ट में

*ac kharidne se pehle apko kuch important baat ka dhyan rakhna hai

pan card के जोह 10 digits का number रहता है उसका क्या मतलब है ?

दोस्तों ऐसे हम सभी के pan card में 10 digits ही रहता  है और उसमे कुछ मिक्सिंग digits है जैसे कुछ words और number के मिश्रण में है आपने यह देखा ही होगा .लेकिन क्या आप जानते है की इस number से कैसे आपको पहचाना जा सकता है ?तोह जोह first 3 alphabet digits होता है वोह AAA से लेकर ZZZ तक का होता है .उसके बाद के पार्ट में A से लेकर Z तक में से कोई भी हो सकता है.और इसका सीरियल number होता है .उसके बाद जोह 4 digits रहता है और उस 4 digits से आप पाता कर सकते है की यह जोह pancard आप देख रहे हो यह किसी indivudal person का है या फिर किसी कंपनी का है या फिर किसी undivided फॅमिली का है या फिर किस चीज़ से वोह belong करता है तोह किसी भी pan card में 4 digits के स्टार्ट में p है   तोह वोह कोई person का pan   card है और वोह indivudal  है  ,अगर उसके है तोह तोह वोह किसी कंपनी का pan card है ,अगर h है तोह इसका मतलब यह है की वोह आदमी हिन्दू फॅमिली से belong करता है .तोह आप ऐसे 4 digits को follow करके किसी आदमी का पहचान लागा सकता है की वोह आदमी किस catogery से belong करता है .उसके बाद जोह 5 digits  आता है वोह किसी भी आदमी का जोह surname होगा woh फर्स्ट लैटर होगा जैसे मान लीजिये मेरा surname सेन है तोह मेरा pancard में जोह 5th digits होगा woha पे वोह s होगा .और यह एक बहुत ही अच्छा ट्रिक्स है जिससे आप किसी के भी pancard number देखकर ही उसके surname के बारे में अंदाजा लागा सकते है .उसके बाद आता है numbers जैसे की 1,2,3,4 जैसे  कुछ भी रह सकता है .और यह securence होता है और उसके लास्ट में फिर से एक अल्फाबेट word आता है कुछ टाइम वोह अल्फाबेट आपको स्टेट को भी represent करता है जैसे महाराष्ट्र से होगा तोह m  हो सकता है और west bengal से होगा तोह w भी हो सकता है और कुछ टाइम यह स्टेट को भी follow नहीं करता है .

pancard के लिए कैसे अप्लाई करे ?

दोस्तों अप भी आगर घर बैठे online pan card बनवाना चाहते है तोह आप इस लिंक पे click करके पूरी तरह से जानकारी लेकर आपके लिए online pan card अप्लाई कर सकते है .

दोस्तों मुझे उम्मीद है की की आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी तरह pan card का जानकारी मिल गया होगा .और आप इससे follow करके बहुत आसानी से किसी भी pancard के बारे में अंदाजा लागा सकता है की यह किसका pan card है .और यह जानकारी आपको कैसा लागा आप मुझे जरुर बाताये कमेंट बॉक्स में .और internet sikho को subscribe करना न भूले ताकि हम जोह भी पोस्ट करे वोह तुरंत आपके मेल बॉक्स में मिल जाए .

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.