KYC क्या है ? KYC की पूरी जानकारी

0
KYC क्या है ? KYC की पूरी जानकारी
image source by google

दोस्तों आज के digital india के जामाने में kyc कितना जरुरी है वोह आपको पता ही होगा.और आगर आभितक आपने kyc के बारे में नहीं जानते है तोह यह पोस्ट को ध्यान से पढ़े .क्यों की यह पोस्ट में आज में आपको kyc के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु .जिससे आप आसानी से समझ सकते है की kyc क्या है ?और k yc के लिए from कैसे fill किया जाता है ?

what’s kyc ?

दोस्तों kyc एक from होता है जिसका फुल from है know your customer/clint.आप जब भी किसी बैंक में अकाउंट ओपन करवाने जाते है तभी आपको इस from को fill करवाया जाता है ,और आगर  आप  fixed deposite ,mutual fund ,jivan bima में भी अकाउंट ओपन करवाना चाहते तोह भी   आपको ky c from को फिल करवाया जाता है .kyc from fill करवाने समय आपसे कुछ प्रामान पत्रों भी लिया जाता है जिससे कस्टमर्स का पहचान सेव करके रखते है .ky c आपने clint या कस्टमर्स पहचान सेव रखने के लिए एक बहुत सहज उपाय है .और rbi द्वारा बैंकओ  के लिए तोह उनके कस्टमर्स के लिए kyc from भरवाना बहुत ही जरुरी है .

येह्सब posts के बारे में भी जाने 

*facebook के कुछ latest ट्रिक्स के बारे में जाने इस पोस्ट के माध्यम से

*google+ का backup कैसे लिया जाये जानिये इस पोस्ट में

*किसी भी वेबसाइट के मालिक के बारे में पता करने का एक टिप्स

*warranty और gurantee में क्या अंतर है जानिये इस पोस्ट में

ky c क्यों भरवाया जाता है ?

kyc from भरवाने का मूल कारन यह है की जाने अंजाने में कोई भी ब्यक्ति बैंकिंग सेवा में  कोई गलत काम ना कर सके .और बैंक भी अपने कस्टमर्स को देख सके की कोण कितना लेन देंन कर रहा है और आगर जरूरत से जादा कुछ भी करते है तोह उससे संपर्क करके उसके बारे बारे में पूछ सके .

kyc from भरने के लिए क्या क्या जरुरी है ?

kyc फर्म भरने के लिए आपको  आपके नाम के साथ एक address proof का जरूरत padega और उसमे आपका फोटो भी रहना चाहिए जैसा (आधार card).और यह ky c सबसे पहले rbi ने लागू किया था उसके clints के आइडेंटिफिकेशन  के लिए .ky c पक्रिया चालू होने के बाद देश में चोर को पकड़ना बहुत आसान हो गया है .और इससे फाइनेंसियल फ्रॉड ,मनी लौन्द्रिंग साथ ही साथ और भी बहुत सारे चीजों पर नज़र राखना आसान हो गया है .

k yc application from भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट जरुरी है ?

आपके नाम –

आपके पिता का नाम –

pan card number –

id card proof –

address proof –

passposrt साइज़ फोटो 

तोह आप आगर अभीतक ky c from फिल नहीं किया है तोह जल्दी से जल्द अपने बैंक के ब्रांच में जाइए और उन्हें कहे की आपको की ky c from भरना है और वोह आपको एक from देगा जिससे अप अपने address ,pan number ,नाम जोह भी option रहेगा उससे fill करके दे देना है और कुछ पहचान पत्रों भी आपको देना पद्गेया kyc from जमा करने समय .और उसके बाद से ही आपका ky c चालू हो जाएगा यानि की know your clint.

मुझे उम्मीद है की यहे छोटा सा जानकारी आपको पसंद आया होगा .ky c से जुड़े हुए आपके मन में और कोई सवाल है तोह आप मुझे कोम्म्नेट बॉक्स में कमेंट के जरिये पूछ सकते है .में आपको ky c के बारे और जानकारी देने का प्रयास करूँगा .

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.