हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको internet sikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आपको पाता होगा की internetsikho हामेशा आप सबके लिए कुछ ना कुछ motivate काहानी शेयर करके motivate करने के लिए पूरा प्रयास करते है.दोस्तों ऐसे तोह आपने जीबन में यह तोह बहुत सुने होंगे की आप पहले खुद का सोच बदलो दुनिया बदलेगा.सोच बदलो तोह ही लाइफ बदलेगा.लेकिन क्या हामसब खुद आपने जीबन में क्या कभी ऐसा सोचा और महसूस किया है?अगर किया है तोह बहुत ही आछी बात है और नहीं भी किये है तोह भी कोई बात नहीं है क्यों की आज में इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसे काहानी शेयर करूँगा जोह बात आपको पहले समझ में नहीं आता था वोह बात इस काहानी को पढने के बाद जरुर समझ में आयेगा.
अनुक्रम ( छुपाये )
सोच बदलो career ऐसे ही बदल जाएगा
दोस्तों एक घर में 2 भाई रहता था और दोनों एक साथ पाले बड़े हुए है लेकिन इन दोनों का सोच बहुत ही अलग है की बड़ा भाई हामेशा खाराप वैल्यू के बारे में सोचते रहते है,इसका मतलब कुछ भी काम करने से पहले ही सोचता था की इससे करने से क्या क्या खाराप हो सकता है.और इसिलिये वोह जल्दी ही निराश हो जाता था.लेकिन उसके छोटे भाई जो है वोह बिलकुल ही उसके उलटे साइड का है यानि की उसके बिपोरित .उससे कोई भी काम करने समय खाराप कुछ मोवमेंट आये फिर भी वोह आशा नहीं छोरता है.
सोच बदलो ज़िन्दगी बदलेगा
और उससे कैसे पूरा किया जाए उसके बारे में ही सोचता है.और एकदिन उनके घर में उनके पापा के दोस्त आये तोह उनके पापा उनके दोस्त को बोले की यह दोनों को तेरे कंपनी में में काम पे राख ले.तब उनके दोस्त बोला की एक ही jaiga खाली है,इन दोनों में से जादा जोह हुशियार और चालाक होंगे उसको में राख लूँगा.तोह उसने दोनों भाई को आपने ऑफिस में बुलाया और काहा देखो की एक में नए प्रोडक्ट लांच करने जा राहा हु और यह प्रोडक्ट जाहा पे लांच करने जा राहा हु उनलोगों को उसके बारे में थोडा भी नहीं पाता है.तोह क्या में यह सही निर्नय ले राहा हु?
- क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड चोरी हो जाए तोह क्या करे जाने यहाँ
- गोवा से जुड़े हुए कुछ रहस्यमय बाते
- आपके रेल टिकेट कन्फर्म होगा की नहीं पहले से ही कैसे पाता करे जाने यहाँ
- महिलायों के सुरक्षा के लिए कुछ उपोयोगी एप्लीकेशन की खोज
- लडकियों को जादा आजनाबी लड़के ही क्यों पसंद आता है जानिए यहाँ
तोह बड़े भाई ने काहा नहीं इसमें सिर्फ पैसे के ही बर्बादी होनेवाला है.लेकिन छोटे भाई ने काहा जोह इसके बारे में नहीं जानते है उसी में ही तोह आपके सामने भरपूर opportunity है की आपके प्रोडक्ट्स को लांच करके पब्लिसिटी करके मुनाफ़ा कामानेका.यह सुनकर उन्होंने छोटा भाई को नौकरी पे राख लिया.और काहा जीबन में सफलता के लिए सोच का बहुत बड़ा एक अबदान है.
तोह दोस्तों इस काहानी से हामे यह सिखने को मिलता है की जैसे हाम सोचते है ऐसा हाम देखते है और ऐसे ही हामारे साथ होता है .दोस्तों जैस आप आगर किसीके बारे में सोचते है तोह वोह भी आपके बारे में जरुर सोचते है.दोस्तों ऐसे आपने कभी महसूस किया ही होगा की जिनके बारे में आप जादा सोचते है वोही आपके बारे में भी सोचता है चाहे वोह भाई हो या बहन हो या फ्रेंड क्यों ना हो.याद राखियेगा की आप जिनके जादा फ़िक्र करते है तोह वोह भी आपके लिए फ़िक्र जरुर करता होगा और उससे करना ही है.आप अगर किसीसे प्यार किया है तोह उनको भी आपसे थोडा बहुत पयार जरुर करना पड़ेगा चाहे वोह बाद में महसूस ही क्यों ना हो.दोस्तों यह काहानी आपको कैसा लागा और इस काहानी से आपको क्या सिख मिला वोह जरुर निचे दिए हुए कमेंट box का उपोयोग करके बाताये.