Google Pay Ka QR Code Kaise Pata Kare?

3
Google Pay Ka QR Code Kaise Pata Kare?

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको internetsikho में बहुत बहुत स्वागत है.आप अगर google pay का इस्तेमाल करते तोह सायेद आपको पता होगा की हम google pay के माध्यम से एक दुसरे से आसानी से पैसा का लेनदेन सिर्फ mobile number से ही कर सकते है .google pay से किसी के number में हम payment भेज सकते है अगर उसके bank account और google pay के साथ वोह नंबर लिंक रहेगा तोह.लेकिन google pay में और बहुत सरे option है पैसे के लेनदेन करने के लिए जैसे UPI ID/QR CODE/BANK ACCOUNT NUMBER  इस तरह के पक्रिया के माध्यम से भी आप google pay से पैसा का लेन देन कर सकते है.लेकिन जोह सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है वोह है QR CODE के माध्यम से पैसा का लेन देन करना क्यों की qr code से payment करने के लिए ना कोई bank account number की जरुरत होता है ना कोई mobile number और ना कोई upi id का जरुरत होता ही.सिर्फ हम एक दुसरे का QR CODE scan करके आसानी से पैसा का लेनदेन कर सकते है.आप कभी ना कभी ध्यान दिए होंगे आजके समय में जादा से जादा shop में QR CODE लगा रहता है जिससे cusomers scan करके आसानी से payment भुगतान कर सकते है.तोह आप भी अगर आपका google pay का QR CODE जानना चाहते है और उससे download करके इस्तेमाल करना चाहते है तोह इस पोस्ट को पूरा पढ़े.इस पोस्ट में बताऊंगा Google Pay Ka QR Code Kaise Pata Kare? इससे पढने के बाद आप आसानी से आपके google pay account का QR CODE पता कर पाएंगे.और payment लेन देन के लिए आपके google pay QR CODE  का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Google Pay Ka QR Code Kaise Pata Kare?

आप अगर एक google pay user है तोह आपके google pay के account में भी एक QR CODE मजूद है लेकिन लोग जादातर आपने google pay account का QR CODE पता नहीं कर पता है और उनको लगता है की सिर्फ google pay के merchant account के लिए ही QR CODE दिया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है आपके personal यानि की individual google pay account में भी QR CODE मजूद है.आज में live video tutorial के माध्यम से दिखाऊंगा कैसे आपके google pay के QR CODE को पता करके उसमे से payment का लेन देन कर सकते है.उसके लिए निचे दिया हुआ video को पूरा देखे.

 

Google Pay का QR Code कैसे पता करे ?

इस पोस्ट में मैंने आपके साथ शेयर किया है की आप कैसे Google Pay Ka QR Code Kaise Pata Kare? आशा करता हु इस जानकारी के बाद आसानी से आपके google pay के QR CODE को पता करके पैसा का लेनदेन कर सकते है.और इस जानकारी से जुड़े हुए आपके मन में किसी भी तरह के सवाल/सुझाब रहता है तोह आप निचे हमारे साथ कमेंट box में साँझा कर सकते है,धन्यबाद.

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

3 COMMENTS

    • QR Code se mobile number nahi pata kar sekte hai.QR code ka lunch kiya gaya hai mobile number ko hide karne ke liye hi.taki bina number ek dusre se share kiye payment kar seke.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.