अनुक्रम ( छुपाये )
SHARE MARKET KI PURI JANKARI HINDI ME
हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिर से आप सभी को internet sikho में बहुत बहुत स्वागात है .दोस्तों क्या आप share मार्किट के बारे में जानते है ?की share मार्किट कैसे काम करता है ?और शेयर मार्किट में होता क्या है ?आप आगर शेयर मार्किट के बारे में जानने को इच्छुक है तोह आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्यों की यह पोस्ट में आपको शेयर मार्किट के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु .
share मार्किट क्या है ?
दोस्तों जब भी हम किसी बाज़ार का बात करते है तोह हम यह सोचने लगते है की ऐसा कोई बाज़ार होगा जहा हम जाकर पैसा देकर सामान खरीद सकते है या बेच सकते है .लेकिन अगर share मार्किट का बात करे तोह यह बिलकुल ही अलग है .share बाज़ार में कुछ भी खरीदने का और बेचने का पूरा तरीका computer के माध्यम से ही होता है .कोई भी share खरीदने या बेचने वाला अपने एजेंट के द्वारा exchange पर अपना आर्डर देता है और एक second में ही आपके pending order के automaticaly किसी और बेचने वाला या खरीदने वालो के आर्डर से जुड़ जाता है और आपका आर्डर पास हो जाता है .
share बाज़ार में आपके एजेंट जोह घंटो काम करते है अपने ग्राहोको के लिए ,जैसे आपके द्वारा दिया हुआ order trminal में डालते है .इसके बदले में आपके ब्रोकर या एजेंट को कुछ commision मिलता है जिससे brokarage या फिर दलाली कहते है.
share मार्किट में खरीदारी और बिकवाली 3 कडिया से यह हो पता है
share बाज़ार की तीन कडिया है ,1)stock excahnge ,2)broker ,3)broker stock exchange के सदस्य केबल वोह ही उस stock exchnge में खरीदारी और बिकवाली कर सकता है .यानि की आप सीधे जाकर कोई share खरीदारी या बिकवाली नहीं कर सकते है .आपको शेयर मार्किट में trade करने के लिए किसी भी broker के माध्यम से ही करना पड़ेगा .
stock exchange के प्रकार
दोस्तों इंडिया में 2 stock exchange से अपना share का खरीदारी और बिकवाली कर सकते है .1)BSE -bombay stock exchange ,2)NSE -national stock exchange ,इन दोनों exchange पर शेयर का कारबार होता है .जादा से जादा companiya जिनका शेयर मार्किट में trade होता है उन् सरे कंपनी के शेयर इन् दोनों stock exchange में लिस्टेड होता है.और कोई कंपनी ऐसा भी रहता है जिनके शेयर इन् दोनों stock exchange में से किसी एक exchange में ही लिस्टेड रहता है .देश के सरे बड़े बैंक या उनका सब्सिडी companiya और बड़े बड़े companiya इन् exchange पर broker के रूप में काम करता है .
येह्सब posts को भी जरुर पढ़िए
*paypal क्या है जानिए इस पोस्ट में
*mobile क्राइम से बचने का तरीका जानिए इस पोस्ट में
*powerbank खरीदने से पहले क्या क्या देखकर लेना चाहिए जानिए इस पोस्ट में
*truecaller से अपने नाम number कैसे हटाये जानिए इस पोस्ट में
*भारत में पुराने १००० और ५०० का note बेन क्यों हुआ था जानिए इस पोस्ट में
*पानी से अपने mobile को कैसे बाचाये जानिये इस पोस्ट में
share मार्किट में tarde कैसे होता है ?
ग्राहोक इन् broker के पास जाकर आपना demat अकाउंट ओपन करवाते है .उसके बाद से ग्राहोक के demat account broker के अकाउंट से जुड़ जाता है और खरीदारी और बिकवाली के shares ग्राहोक के demat अकाउंट में transfer हो जाता है .इसी तरह से ग्राहोक अपना बैंक खाता भी broker के खाते के साथ जोड़ सकता है जिससे आपके ख़रीदे या बेचा हुआ sharesओ का पैसा आपके खाते में जमा हो जाता है .आपके द्वारा ख़रीदे और बेचे गए share इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के माध्यम से आपके demat अकाउंट में अगर कोई company के शेयर पड़ा रहता है तोह उस कंपनी से कोई भी devided का एलान आता है तोह आपके अकाउंट से से जुड़े हुए बैंक खाते में वोह devided amount जमा हो जाता है . इसी तरह आपके पास ऐसा भी कोई कंपनी के शेयर है जोह कंपनी बोनस का भी एलान करते है तोह वोह बोनस का भी शेयर आपके demat अकाउंट में जमा हो जाता है .और आप जब किसी भी shares बेचते है तोह वोह भी आपके उसी demat अकाउंट से debit हो जाता है .
share मार्किट में trade करने के लिए क्या क्या जरुरी है ?
share मार्किट में trade करने के लिए आपके पास demat अकाउंट होना जरुरी है .और आपके broker के पास एक trading account और आपके नाम का एक bank account होना जरुरी है .आपके अगर कोई भी बैंक में खाता है तोह वोह बैंक से भी आपको यह सेवा मिल सकता है .उसके लिए आप आपके बैंक के साखा में संपर्क करे .
और बहुत सरे broker online के माध्यम से भी यह सेवा प्रदान करते है .जिससे aap online ही आपके सोडे यानि की क्या बेचना चाहते हो या क्या खरीदना चाहते हो वोह आप खुद आपके mobile या computer से कर सकते है .इसके अलावा आप आपके broker को phone करके आप offline में भी trade कर सकते है .
तोह मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट से आप बहुत ही आसानि से समझ गए होंगे की share मार्किट में कैसे trade होता है .और शेयर मार्किट में trade करने के लिए आपके पास क्या क्या रहना जरुरी है .और यह जानकारी जानके आपको कैसा लागा है आप जरुर मुझे बताये कमेंट बॉक्स में comment के जरिये .और इसके अलावा शेयर मार्किट से जुड़े और भी कोई जानकारी चाहिए तोह आप मुझे कमेंट करके बाता दीजियेगा में जरुर आपको जानकारी देने का कोशिस करूँगा .
nice one sir very good information
shrt markting par koi bhi bank account chal jayga ya phir SBI ka he bank account jaruree hai