हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको Internetsikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Swift Code के बारे में जानेंगे.जैसे Swift Code क्या है?Swift Code से क्या होता है?आपना बैंक अकाउंट का Swift Code कैसे पता करे?इस तरह के Swift Code से जुड़े हुए आपके सारे सवालो के जवाब इस पोस्ट में देने वाला हु.तोह कृपया करके पूरी पोस्ट को पढ़े.
अनुक्रम ( छुपाये )
Swift Code क्या है?whats Swift Code?
Swift Code का full form है society for worldwide interbank financial telecommunication code है .Swift Code एक worldwide level का एक बैंक code होता है जिसके मदत से बैंक का पहचान किया जा सकता है.Swift Code को (BIC) bank identifier code के नाम से भी जाना जाता है.जैसे भारत में ifsc code के मदत से बैंक के branch का पहचान किया जाता है ठीक उसी तरह से international level पर बैंको के branch का पहचान करने के लिए Swift Code का इस्तेमाल किया जाता है.Swift Code हमें तब जरुरत पड़ता है जब हम किसी और देशो में पैसा का लेनदेन करते है.
आपना बैंक के Swift Code कैसे पता करे?
- सबसे पहले आप IFSCSWIFTCODES.COM इस वेबसाइट पार जाये.
- उसके बाद आप उपर के चित्र में देख सकते है की सबसे पहले आपको आपना bank name select करना है.
- उसके बाद state select करना है.
- फिर आपके bank के district select करना है.
- उसके बाद आपके bank के branch name select करना है.
सब कुछ select करने के बाद आप देख सकते है की निचे bank के details swift code के साथ दिख जायेगा.
कुछ कुछ छोटे बैंक के ब्रांच में swift code नहीं रहता है.इस समय आप नजदीकी आपके शहर के bank के ब्रांच का swift code इस्तेमाल कर सकते है,इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं आयेगा.
- Jiophone और Jio Phone 2 में tiktok कैसे इस्तेमाल करे?
- शेयर बाजार में पैसा लागाने से पहले क्या क्या बातो को ध्यान में रखना चाहिए?
- ZINDAGI MEIN EK ACHHA INSAAN BANNE KE LIYE KYA KYA JARURI HAI?
- ऐसे कुछ चीजे जोह हम अपने जीबन में बहुत देर से सीखे है
- धर्म की क्या जरुरत हामे आपने ज़िन्दगी जीने के लिए?
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको swift code के बारे में पूरी जानकारी देनेका पूरी प्रयास किया है.उम्मीद करता हु इस पोस्ट को पढने के बाद आप आसानी से आपने bank branch के swift code पता कर सकते है.और फिर आप उससे अपना international transaction के लिए इस्तेमाल कर सकते है.इस पोस्ट से जुड़े हुए आपके मन में किसी भी तरह का सावाल/सुझाब रहता है तोह आप निचे मेरे साथ कमेंट box में मेरे साथ शेयर कर सकते है.धन्यबाद.