हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको Internetsikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आजके जोह टॉपिक है वोह खास करके truecaller users के लिए है.जोह भी truecaller का इस्तेमाल करते है उन्हें मालूम है की truecaller एक ऐसा application है जिसके मदत से आप किसीके फ़ोन के नंबर के बारे में पाता कर सकते है .यानि की आप कोई भी अनजान number जब आपके मोबाइल में enter करते है और call करते है तोह उस number इस्तेमाल करनेवाले के नाम और पाता बाता देता है वोह भी मुफ्त में.लेकिन कभी कभी समय भी होता है की हम truecaller में नाम और पाता set कर देते है लेकिन हम उससे किसीको दिखाना नहीं चाहते है तब हामे उससे डिलीट करने का जरूरत पड़ता है.तोह आज इस पोस्ट में उसके बारे में ही जानेंगे की कैसे आप आपने truecaller account से आपना नाम और number डिलीट करे.
अनुक्रम ( छुपाये )
truecaller से आपना नाम कैसे हाटाये?
देखिये दोस्तों truecaller में नाम तब आता है जब आप truecaller का इस्तेमाल करते है और उसमे आपके नाम और number डालकर register करते है तब आपका नाम किसी और के mobile में दिखने लाग जाता है और उनके पास भी truecaller register होना जरुरी है तभी यह सुबिधा काम करता है.लेकिन दोस्तों यह app से हामे फायदा तोह है लेकिन कोई भी आपका number लेकर आपका नाम भी जान सकते है खासकर लडकियों के लिये या परिबार में महिलायों के number. तोह आप चाहते है की truecaller से आपना नाम और number को कैसे हाटाये तोह निचे दिए हुए तरिके को आपनाए.
How To Remove Number From Truecaller ?
सबसे पहले आपको इस लिंक पार क्लिक करके truecaller के साईट पार जाना होगा.उसके बाद आप जोह number को truecaller से remove करना चाहते है तोह उस number को दाल दीजिये और आपना country code को select कर लीजिये.उसके बाद निचे आपको एक security check box का दिखेगा वोहा आपको क्लिक करना है जिसमे I AM NOT A ROBOT पार क्लिक करना है.और फिर निचे unlist phone number पार क्लिक कर दीजिये. उसके 24 घंटे के अन्दर ही आपके नाम और number truecaller के server से delete हो जायेगा.
- derams और reality में क्या फर्क होता है जानिए इस पोस्ट में
- mobile crime से कैसे बाचा जा सकता है जानिए इस पोस्ट में
- whatsapp के कुछ बेहतरीन tips आपके लिए
- power bank खरीदने से पहले क्या देखकर लेना चाहिए जानिए इस पोस्ट में
- लडकियों के दिल की बात को कैसे जाने जानिए इस पोस्ट में
तोह दोस्तों उमीद करता हु की इस पोस्ट को पढने के बाद आप आसानी आपने truecaller से आपने नाम और number को remove कर सकते है.और delete करने वक्त आपको किसी भी तरह का परिशानी आता है तोह आप निचे दिए हुए comment box इस्तेमाल करके आपके सावाल पूछ सकते है.
Sir turecaller use korne time kia turecaller mei email kaa message ve store ho jatie hei kia?turecaller use korne por jo data turecaller mei send hoti hei uske phehele joo data delete kia jata hei boo vi recovery hoo jati hei kia?