google Adsense क्या है ? Adsense की पूरी जानकारी

6
google Adsense क्या है ? Adsense की पूरी जानकारी
source by google
google Adsense क्या है ? Adsense की पूरी जानकारी
source by google

हेल्लो दोस्तों क्या आप जान ना छाते है की google adsense क्या है ?और यह कैसे काम करता है ?और adsense से पैसा कैसे कामाया जाता है?तोह आप अगर येह्सब सवाल का जवाब जान ना चाहते है और आप गूगल adsense का इस्तेमाल करना छाते है तोह यह पोस्ट को पूरा पढ़ एक्यु की में यहाँ आपको adsense के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु .

adsense क्या है ? what’s google adsense?

दोस्तों adsense गूगल का की ही एक product है जिससे आप आपके blog या फिर आपके website या फिर youtube channel पर add लगाकर अपने visitor को monetaize कर सकते है और उससे आप कुछ पैसे कामा सकते है .

गूगल  adsense कैसे काम करता है ?

दोस्तों मान लीजिये आपके कोई blog या website है या फिर youtube channel है तोह आप  उसके पब्लिशर है .और जोह लोग आपके ब्लॉग या फिर वेबसाइट या youtube channel पर visit करते है उससे tarfic या visitor काहा जाता है .और जोह companyis advertise देता है और ऐड दिखाकर आपके visitors तक पोछता है उन्हें advitisers  काहा जाता है .और advitisers जोह है वोह गूगल adsense के माध्यम से आपके वेबसाइट ,youtube channel या ब्लॉग पर adds दिखाता है .इसके लिए adsense को पैसे मिलता है advitisers से और adsense उसमे से कुछ पैसे आपने पास रखकर आपको बाकि के ऐड रेविनिउए दे देते है .जैसे मान लीजिये advitisers गूगल adsense को 500 बार ऐड डिस्प्ले करवाने के लिए 5$ देते है .गूगल adsense अपने पास कुछ पैसे राख लेते है .उदाहरण के रूप में मान लीजिये आगर 3$ आप कामाते है तोह उसमे से  1.2$गूगल राख लेता है  और बाकि के जोह 1.8$ है वोह आपको दे देते है .यह तोह सिर्फ में ऐसे ही उदहारण के लिए बाताया है .लेकिन आपको यह भी जानकारी राखना जरुरी है की advitesiers ऐड के लिए कितने पैसा देता है यह अलग अलग चीजों पर depand करता है .जैसे वोह साईट किस देश में है या फिर वोह साईट किस topic पे है या फिर कितने दिन का वोह साईट है और यह बिलकुल कभी fixed नहीं रहता है .गूगल adsense आपको कितना पैसा देता है वोह भी एक अनुमानिक है इसके एक रेंज होता है लेकिन अगर गूगल की policy दिखा जाये तोह वोह पैसे का जादा हिस्सा पब्लिशर को ही मिलता है वल्कि गूगल को नहीं .और आपकी साईट किस तरह के trafic आ रहे है वोह किस बारे में है और कितने tarfic है इन सारे चीजों पर ध्यान में राखते हुए advitisers ऐड डालने के पैसे खर्चा करते है .

येह्सब posts को भी जरुर पढ़े

*आप आगर इन्टरनेट के मध्यम से कुछ भी सामान का रिव्यु देखना चाहते है तोह आपके लिए यहे best वेबसाइट है

*gst की पूरी जानकारी पाने के लिए यहाँ click करे

*जानिए आपके mobile के कैमरा से फोटो खीचने के अलावा और क्या क्या कर सकते है

*आपके whatsapp के contact लिस्ट में आपके best फ्रेंड कोण है जान ने एक आसान तरीका

google adsense से पैसा कामाने के लिए क्या क्या होना जरुरी है ?

दोस्तों गूगल adsense से पैसे कामाने के लिए सबसे पहले तोह आपके पास ब्लॉग ,वेबसाइट ,youtube channel होना चाहिए जहा आप ऐड लागाकर आपके trafic को दिखा सके.और adsense इस्तेमाल करने क एलिए आपको 18 साल का उपर उम्र होना चहिये ,और आपके साईट या youtube channel पे जोह भी कंटेंट और trafic गूगल के terms and conditions के fullfill होना चाहिए उनके हिसाब से .

google adsense में account कैसे बानाए?google Adsense क्या है Adsense की पूरी जानकारी
google Adsense क्या है ? Adsense की पूरी जानकारी
source by google

google adsense में अकाउंट बानाने  के लिए सबसे पहले गूगल के ब्राउज़र पे सर्च करना है addsense.google.com

अगर आपके पास पहले से गूगल अकाउंट है पहले sign करे ,और अगर पहली बार google adsense अकाउंट बाना रहे है तो signup now पर click करके अकाउंट बानाए .

और आपको एक नया page दिखाई देगा और आपको woha पर आपके gmail अकाउंट choose करना होगा और आगर आपके पास पहले से जीमेल या गूगल अकाउंट है तोह आप निचे दिया हुआ बटन पर click करके आपके जीमेल अकाउंट से sign करे .और आपके पास google अकाउंट नहीं है तोह आप no,create a new google  acount  पर click करके भी एक नया जीमेल अकाउंट बाना सकते है .उसके बाद आपके gmail में login किया हुआ email id और password डालने का option आएगा woha आपको id password डालने के बाद sign पर click कर देना है .

आब आपके पास और एक नया page ओपन होगा ,और वोह आपको google adsense आपके content के बारे में पूछेगा  यानि की google adsense ads काहा पर दिखाएगा ? उसमे आपको एक बॉक्स दिखेगा जहा लिखा रहेगा I WILL ads ON? अगर आपके पास youtube चेनेल है  तोह आप direct youtube से ही यहे कर सकते है और अगर आप एक blogger है तोह भी आप आपके ब्लॉग के डैशबोर्ड से यह कर सकते है और अगर आप एक वेबसाइट चालाते है तोह आपको इस बॉक्स में आपके वेबसाइट का नाम डालना है

उसके बाद नीच के option में आपको आपके website के भासा चुनने को बोलेगा तोह आप उसमे से choose कर लीजिये जिस भासा में है आपके साईट .

उसके बाद आपको कुछ google adsense के terms and conditions के बारे में दिखाई देगा  और यह बहुत ही ज़रूरी है आपको समझना .क्योंकी जादातर google adsense इस्तेमाल करने वाले लोगो के     साथ यह होता है की वोह google adsense का apply तोह कर देते है और aporve भी मिल जाता है लेकिन कुछ ही दिनों में उनका अकाउंट बंध हो जाता है और फिर वोह घबडा जाते है और सोचते रहते है की मैंने ऐसा क्या किया जिस वजह से मेरा adsense अकाउंट suspend हो गया .   तोह आप अकाउंट बानाने वक्त  जितने अछा तरह से आप goggle adsense के terms and conditions को समझेंगे उतना ही आपके लिए बेहतर है .

उसके बाद आपको  continiue पर click करना है .

और आपके सामने एक नया page ओपन होगा जहा आपको आपके कांटेक्ट details डालना पड़ेगा

गूगल adsense में अकाउंट बानाने के लिए आप इस लिंक पर clik करके भी जानकारी पा सकते है

कांटेक्ट details भर देने के बाद submit बटन पर click करना है .

उसके बाद आपको आपके phone number verify करना होगा ,आपके सामने 2 option रहेगा एक तोह call के थ्रू mobile में एक कोड बाता दिया जायेगा और एक option है मेसेज के थ्रू आपके mobile में एक कोड आएगा और उसमे किसी भी एक को choose करके सेंड verivication पर click करके  कोड प्राप्त करे और उस कोड को  डाले verification code के बॉक्स में  verify पर click  करे .

उके बाद आपके सामने और एक नया page ओपन होगा जहा  बाता रहा होगा की thank you for applying to adsense .और कुछ दिनों में ही google adsense के टीम आपके साईट में review करेगा .अगर आपके साईट google adsense के terms and conditions को proper तरीके से follow किया है तोह आपको google adsense से apporved मिल जायेगा .उसके बाद आपको एक कोड मिलेगा उस कोड को आपके वेबसाइट में डालना है .और उसके बाद ही आपके  वेबसाइट पर ads दिखना शुरू हो जाएगा .और जोह भी visitors आपके उस ads को click करंगे तोह उसके बदले में आपको कुछ पैसा मिलता है .

google adsense payment कैसे करता है ?गूगल adsense से पैसा कब मिलता है ?adsense पैसा कब देता है ?

दोस्तों google adsense आपको direct बैंक अकाउंट में भी करते है या फिर चेक  से भी करते है और कुछ कुछ देसों में western union facility के माध्यम से भी payment दिया जाता है .और payment कब मिलता है ?तोह मान लीजिये की यह month चल राहा है julay का तोह julay के जोह payment है वोह आगले month यानि की अगस्त के 21 तारीख को दे देते है .और 2-3 days में आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है .और हां जबतक आपके google adsense अकाउंट में 100$ जमा नहीं होता है तबतक आपको कोई पैसा नहीं मिलता है और जब आपके अकाउंट में 100$ हो जाता है तोह तारीख के हिसाब से अपने आप payment हो जाता है .

येह्सब पोस्ट को भी आपको एकबार पढना चाहिए 

*जानिये हामारे देश में इनकम टैक्स का पैसा काहा जाता है

*whatsapp डाटा को facebook में शेयर होने से कैसे रोके जानिए इस पोस्ट में

*किसी भी वेबसाइट के मालिक के बारे में पता करने का एक टिप्स

*किसीको i लव यू बोलने का सहि तरीका क्या है जानिए यहाँ

adsense account suspend कैसे होता है ?adsense account suspendहोने से कैसे रोके ?

*adsense अकाउंट सबसे जादा suspend या block तब होता है जब आप खुद ही आपके website के ads पर click करते है,या फिर आप आपके दोस्तों को बोलते है की आपके websites के ads पर click करे और इस तरह के ads click को invalid काहा जाता है .तोह आप बिलकुल ऐसा ना करे नहीं तोह कभी भी आपके google adsense account invalid click के वजह से बंध हो सकता है .

*असशील .पोर्नोग्राफी साईट पार आप adsense ads नहीं लागा सकते है .

*आगर आपके पास खुदके content है तोह ही आप adsense के ads लागाये .किसी दुसरे का copyright content matirial जैसे की फ़िल्मी गाने ,मूवीज या किसी दुसरे का youtube channel के वीडियोस जोह की copyright content होता है उनपर ads ना लागाये .

*अगर आपके पास एक google adsense अकाउंट पहले से ही है तोह दूसरा अकाउंट ना बानाए .

*और अगर आप उपर बाताये हुए शर्त को पालन नहीं करते है तोह आपका अकाउंट कभी भी बंध हो सकता है .

तोह येह्सब अगर आप करते है google adsense के साथ तोह प्लीज ऐसा बिलकुल ही ना करे .क्यों की गूगल आपके हर एक एक्टिविटी को ट्रैक करता है और वोह समझ जाता है की आप आपके गूगल adsense अकाउंट के साथ छेरछार कर रहे है और आपके यह bad एक्टिविटीज को देखते   हुए आपके अकाउंट बांध कर देते है .

तोह मुझे उम्मीद है की आपको यहे जानकारी पसंद आया होगा .अगर आप एक blogger या फिर youtuber है तोह आप यह गूगल के free सेवा को इस्तेमाल करेंगे  और google adsense के माध्यम से पैसा कामायेंगे.और इस पोस्ट से रिलेटेड आपके  मन जोह भी सवाल है वोह आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है में जरुर आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करूँगा .और इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना ना भूले ताकि जोह भी एक blogger या youtuber है और उससे पैसा कामाना है तोह उन्हें भी google adsense के बारे में जानें और पैसा कामा सके .

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

6 COMMENTS

  1. सर मैं जानना चाहता हूँ कि गूगल ऐड डिसप्ले होने का भी कुछ पैसा बनता है क्या जैसे क्लिक का बनता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.