PHONE KE CAMERA SE PHOTO KHICHNE KE ALAVA AAP KYA KYA KAR SEKTE HAI JANIYE

0
mobile phone के camera से और क्या क्या कर सकते है?

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको Internetsikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आजके दिन में हम सभीके पास smart phone है ही.और उसमे कैमरा भी जरुर होंगे,लेकिन हम सब मोबाइल के कैमरा को सिर्फ और सिर्फ फोटो खीचने के लिए ही इस्तेमाल करते है,लेकिन फोटो खीचने के साथ साथ और भी आप बहुत कुछ काम कर सकते है आपके mobile के camera से.लेकिन यह ट्रिक्स के बारे में बहुत कम लोगो को ही पाता होंगे.इसीलिए में निर्णय लिया हु की इस पोस्ट के माध्यम से आपको बाताऊ की कैसे आप आपने smart phone के कैमरा से फोटो खीचने के आलाबा और भी दुसरे काम पे लागा सके.उसके लिए आप निचे दिए हुए पुरे पोस्ट को पढ़े.

mobile phone के camera से और क्या क्या कर सकते है?

  • आपके भासा को अनुबाद करे– दोस्तों आप camera के मदत से अनुबाद भी कर सकते है.जैसे आप बिदेशी भासा के कोई भी sign,menu,या text का अनुबाद आपनी भासा में कर सकते है.जी यह जोह काम है google transalte के मदत से होता है.इसके लिए आपको अपने smart phone में google translate डाउनलोड करके राखना बहुत जरुरी है.और फिर उस अप्प को खोलकर front page पार आपको एक camera बाना हुआ आइकॉन दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना है.और camera खुलने पर उससे उस सिंबल,menu या text के तरफ करे,जिससे अनुबाद करना है.और इसमें आप सभी भाषाओं का तोह अनुबाद नहीं कर पायेगा लेकिन बहुत सारे भासा इसमें सपोर्ट है.आप पहले से ही लिया हुआ फोटो में मजूद text को भी अनुबाद कर सकते है.इस तरह के कुछ और app है transalator और waygo जैसा.
  • डॉक्यूमेंट स्कैन– जी हा आप आपने फ़ोन को एक स्कैनर के तरह भी इस्तेमाल कर सकते है.जिससे आप डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते है.सिर्फ येही नहीं आप document में लिखा हुआ text को edit भी कर सकते है.google drive के android application में भी scanning का function है और आपको अलग से कोई app download करनेका भी जरुरत नहीं पड़ेगा.और आगर आप चाहते है इसके अलावा तोह वोह भी available है जैसे की camscanner,scanbot etc.
  • तारे देखे– जी हा आप अपने मोबाइल को agmanted या mixed reality अप्प्स के साथ और मजेदार बाना सकते है.जैसे की है skyview जैसा कोई अप्प्स आप install कीजिये और आपने camera को आसमान की तरह कीजिये.इससे आप तारे को पहचान सकते है और teliscope के बिना ही उन्हें देखने का मजा भी उठा सकते है.अप्प्स इस तरह का है जैसे wikitude,bilppar etc…

mobile phone के camera से और क्या क्या कर सकते है?

  • बार कोड स्कैनर– दोस्तों आप यह जानते है की आपके फ़ोन के camera से भी बारकोड आये QR कोड्स के भी scan करके उस product के बारे में जानकारी पा सकते है.ऐसे तोह बहुत सारे ऐसे अप्प्स मजूद है जोह आपको तुरंत बारकोड को स्कैन करके उनमे लखा हुआ जानकारी को text में बदल देता है.उसके लिए barcode scanner,Qr code scan और barcode scanner जैसा कोई सारे apps का इस्तेमाल किया जाता है.
  • सिक्यूरिटी कैमरा– जी हा आप आपने पुराने smartphone को सिक्यूरिटी कैमरा में बदल सकते है.इसके लिए आपको सिर्फ कोई सिक्यूरिटी कैमरा अप्प डाउनलोड करके राखना है.और उस अप्प्स के मदत से आप अपने पुराने फ़ोन को wifi से connect करके उससे कही पे भी राख दीजिये और दुसरे smartphone/computer पार आप उस फ़ोन के camera से दिख राहा live feed देख सकते है और साथ में रिकॉर्ड भी कर सकते है.
  • जगह को मार्क करे– दोस्तों ऐसे तोह play store में बहुत सारे apps है जिनसे आप आपने आसपास के लोकेशन को pinpoint कर सकते है.और कैमरा में आपको जोह जगह दिख राहा होगा उनके बारे में जानकारी भी मिल जायेगा.yelp का monocole feature इसी तरह का काम करता है.
  • विसुअल सर्च-दोस्तों google जैसा कोई सारे apps आपको photos को धुंडने में सहायता करता है.और अगर आप किसी भी product लिया तोह वोह उससे सर्च करके यह बातायेगा की यह किस चीज का photos है.साथ हि उस फोटो में कोई टेक्स्ट भी होगा वोह भी आपको highlight में दिख जायेगा.और आपके पास पहले से खिचे फोटो हो या फिर अभी खीचा हुआ photos को भी सर्च कर सकते है.

 

 

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपके साथ शेयर किया है की आप आपने smartphone के कैमरा से फोटो खीचने के अलावा और क्या क्या कर सकते है.उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयेगा.औत ईस जानकारी से जुड़े हुए आपके मन में किसी भी तरह का सावाल/सुझाब रहता है तोह आप निचे दिए कमेंट box का प्रोयोग करके मेरे साथ साँझा कर सकते है.धन्यबाद.

 

 

 

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.