Duplicate Pan Card Kaise Banaye?

9
Duplicate Pan Card Kaise Banaye?

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको INTERNETSIKHO में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तो अगर आपके पास पहले pan card था और वोह  किसि भी कारन से खो गया है .या फिर आप कुछ परिबर्तन करना चाहते है पुराने पैन कार्ड में .और आपको वही नंबर से नया PAN CARD  फिरसे दोबारा कैसे बानाए जाए.और इस चक्कर में लोग बहुत पैसे भी खर्च करने तैयार रहते है.लेकिन आपको अगर सही जानकारी रहेगा तोह आप बहुत ही आसानी से वोह भी घर बैठे online से आप आपने pan कार्ड के लिए Duplicate Pan Card apply कर सकते है.तोह आप भी अगर Duplicate Pan Card के  लिए online अबेदन करना चाहते है तोह निचे दिए हुए पुरे प्रोसेस को follow करे.

Duplicate Pan Card Kaise Banaye?

Duplicate Pan Card के लिए कैसे आबेदन करे?

  • सबसे पहले आपको NSDL के इस साईट पे जाना है.
  • उसके बाद आपको सबसे पहले  आपको APPLY ONLINE पे क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको CATEGORY में INDIVIDUAL सेलेक्ट करना है.क्यों की आप खुदके लिए PAN CARD बानाने जा रहे है ना कोई कंपनी/OFFICE के लिए.
  • उसके बाद आपको आपके TITLE/NAME/SURNAME DATE OF BIRTH/EMAIL ID/PAN NUMBER/MOBILE NUMBER सही से डालना है.
  • .उसके बाद WHETHER CITIZEN OF INDIA में YES पे क्लिक कर देना है.फिर CAPTCHA डालके SUBMIT कर देना है.

उपर के सारे PROCESS के चित्र आप निचे देख सकते है.

Duplicate Pan Card के लिए कैसे आबेदन करे?

  • SUBMIT पे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक TOKEN NUMBER SHOW होगा.जोह की आपको कही पे नोट करके राखना है.और यह टोकन नंबर तब काम में आयेगा जब आप किसी भी कारन से इस प्रोसेस को पूरा नहीं कर पते है तब इस टोकन नंबर के मदत से उस स्टेप तक आप जा सकते है और वोहा से फ्रॉम भरके आगे के प्रोसेस के लिए बढ़ सकते है.उसके बाद आपके सामने CONTINUE WITH PAN APPLICATION FORM पे क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जहा आपको आपके PAN CARD के KYC के लिए कोई एक PROCESS आपनाना पड़ेगा.उसके लिए आप 1 NUMBER वाला आप्शन में क्लीक करेंगे जहा आपको आपके AADHAAR CARD के  मदत से आपके E-KYC को संपूर्ण करने में मदत करेगा.
  • उसके बाद आपके सामने एक और नया PAGE OPEN होगा जहा आपको आपके PAN CARD नंबर/AADHAAR CARD नंबर डालना है.और नाम पहले से ही भरा हुआ रहेगा,आपको सिर्फ parents के जायगा पे father’s name पे क्लिक कर देना है.फिर NEXT पे क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद एक और नया पेज ओपन होगा जहा आपको ADDRESS FOR COMMUNICATION के लिए एक फॉर्म दिखेगा जहा पहले से ही सबकुछ भरा हुआ रहेगा,उसमे आपको कुछ भी परिबर्तन करने का जरुरत नहीं है.
  • उसके आपको COUNTRY CODE SELECT करना है,जैसे भारत का (91) है.उससे SELECT करके NEXT पे क्लिक करना है.

 

 

  • उसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जाहा आपको PROOF OF PAN के लिये पूछा जाएगा.उसमे आप COPY OF PAN CARD SELECT करे और अपके नाम/ADDRESS डालकर SUBMIT कर देना है.
  • उसके बाद आपको PAYMENT करने के लिए आप्शन दिखेगा.आपको 112 रुपया देना है जोह की आप netbanking/imps/debit card/credit card के माध्यम से online कर सकते है.और यह पेमेंट के पक्रिया billdesk के माध्यम से सम्पन्न होता है.
  • जब आप पेमेंट कर देते है तब आपके पेमेंट के एक receipt दिखेगा   उसके निचे continue पे आपको क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको आधार कार्ड authenticate एक आप्शन दिखाई देगा,उसमे आपको terms@condition को पढ़कर उस box में क्लिक करदेना है.और authenticate पे क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद आपको एक और नए page में CONTINUE WITH E-KYC/E-SIGN का आप्शन दिखेगा उसपे आपको क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक और नया पेज दिखेगा जहा आपके PAN NUMBER/NAME/AADHAAR NO./डाला हुआ रहेगा.आपको सिर्फ OTP डालकर SUBMIT कर देना है.और यह OTP आपके आधार कार्ड के REGISTER MOBILE NUMBER पे जायेगा.
  • उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पे एक ACKNOWLEDGEMENT SLIP दिखेगा जोह आपको कही लिखकर राखना है .क्यों की यह ACKNOWLEDGEMENT NUMBER से आप आपने PAN CARD के STATUS को चेक कर सकते है.

दोस्तों यह पोस्ट में मैंने आपको बाताये है की कैसे आप Duplicate Pan Card online में घर बैठे बाना सकते है.उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयेगा.और इस जानकारी से जुड़े हुए आपके मन में कोई सावाल/सुझाब रहता है तोह आप निचे कमेंट box का मदत लेकर आप मेरे साथ शेयर कर सकते है.धन्न्य्बाद..

9 COMMENTS

    • shukriya sir ji,hame khusi hai ki aap hamare iss blog ko pasnd karte hai.aur aage aise hi hame support karte rahiye,aur iss blog ko aur bhi behtar se behtar banane mein hamare sath d.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.