Gmail Account Me 2Step Verification Kaise Lagaye?

0
Gmail Account Me 2Step Verification Kaise Lagaye?

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको internetsikho में बहुत बहुत स्वागत है.आजके दिन में हम सभीने smartphone का इस्तेमाल करते ही है.और smartphone में internet के बिना कुछ काम का ही नहीं रहता है.और internet इस्तेमाल करने के लिए आपके पास gmail id का होना बहुत ही जरुरी है.क्यों की gmail google का ही एक product है और आप अगर कोई भी app download /web browsing /files download इस तरह के चीजे इस्तेमाल करना चाहते है तोह आपके पास एक gmail id होगा तभी आप इस तरह के सेवा का लाभ उठा सकते है.और आप अगर एक gmail id बना लेते है तोह internet के हर एक platform में जैसे facebook/twitter/instagram साथ ही साथ bank account/आधार कार्ड  के साथ आपके gmail id link करवाते है.और इससे हमें हर एक updates के notifications उस gmail id में आता है.तोह आप समझ सकते है की gmail id हमारे लिए कितना जरुरी चीज है.और जरुरी चीजो को आपको हमेशा सुरक्षित रखने का जिम्मेदारी अपना अपना होना चाहिए.और आजके समय में इन्टरनेट के जगत में बहुत जादा gmail के id hack हो रहा है इससे हमारे डाटा तोह चुरा ही लेते है साथ ही साथ हमारे financial life के उपर भी नुकसान पहुचाता है.लेकिन इससे पहले आप आगर आपके gmail account में 2step verification को on रखते है तोह सायेद आपके gmail id के password भी अगर किसीको बता देते है तब भी वोह आपके gmail account को login नहीं कर पायेगा.तोह आज हम इस पोस्ट में आपके साथ शेयर करनेवाले है की Gmail Account Me 2Step Verification Kaise Lagaye?उसके लिए कृपया करके इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

Gmail Account Me 2Step Verification Kaise Lagaye?

अपने gmail account में 2step verification लगाने से पहले 2step verification के बारे में जान लेना चाहिए जैसे 2step verification क्या है और कैसे यह काम करता है.2step  verfication data/account के security के लिए इस्तेमाल किया जाता है.तोह आप अगर आपके gmail id में 2step verification on करते है तोह जब भी आप आपके device के अलावा कोई और device में आपके gmail account को login करते है तब gmail id और password डालने के बाद 6 digit का एक verification code डालना पड़ता है और वोह code आपके mobile number में या फिर जोह भी device में आपके gmail id login रहेगा उसमे आपको एक confirmation mail आयेगा और उससे आपको accept करना होता है उसके बाद ही आपके gmail account login successful होता है.तोह अब कैसे आप आपके Gmail Account Me 2Step Verification Kaise Lagaye? उसके बारे में मैंने एक live tutorial video बनाया है जिसमें मेने अपना gmail account को 2 step verification on करके दिखाया है.और उस video को मेने निचे आपके साथ शेयर किया है उससे जरुर देखे.

Gmail Account Me 2Step Verification Kaise Lagaye?

इस पोस्ट में मेने आपके साथ शेयर किया है की आप कैसे  Gmail Account Me 2Step Verification Kaise Lagaye? आशा करता हु इस जानकरी के बाद आप आसानी से आपके gmail account में 2step verification enable करके आपके gmail account को सुरक्षित रख सकते है.और इस जानकारी से जुड़े हुए आपके मन में किसी भी तरह के सवाल/सुझाब रहता है तोह आप निचे हमारे साथ कमेंट box में साँझा कर सकते है.धन्यबाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.