Li Fi network kya hai?

0
Li Fi network kya hai?

हेल्लो दोस्तों आजे एकबार फिरसे आप सभीको Internetsikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आज में इस पोस्ट में आपलोगों  के साथ शेयर करूँगा Li Fi नेटवर्क के बारे में .ऐसे आपमें से बहुत कम लोग सायेद इस नेटवर्क के बारे में जानते होंगे क्यों की यह अभी कुछ सालो में कुछ कुछ देशो में आया है.और यह नेटवर्क कुछ wifi नेटवर्क जैसे ही है.लेकिन Li Fi network wifi से थोडा हटकर है यानि की advanced है.और इस Li Fi network के speed wifi के मुकाबिले में हाजार गुना फ़ास्ट है.तोह चलिए आपको बातात्ते है Li Fi network क्या है?Li Fi कैसे काम करता है ?Li Fi network किसने बानाया है?

Li Fi network क्या है?Li Fi network कब और किसने बानाया है?

सबसे पहले आपको बता दे की इस Li Fi का full form है (light fidelity).Li Fi का अबिष्कार 2011 में adinberg college के enginner herald hass ने किया था.और यह एक तरह का wireless networking प्रदान करनेवाला सिस्टम है.

Li Fi और Wi Fi network में क्या फर्क है?

wifi नेटवर्क radio frequency के आधार पर काम करता है.लेकिन Li Fi network प्रकाश के आधार पार काम करता है यानि की रौशनी के माध्यम से Li Fi नेटवर्क उतपण होता है.wifi के तुलना में Li Fi 100 गुना जादा तेज गति से डाटा आदान प्रदान करता है.सरल भासा में समझने जाए तोह Li Fi एक ligtbulb है और उस बल्ब के अन्दर Li Fi technology का connection किया हुआ है .यानि की इस पक्रिया  में डाटा बिजिबल लाइट communication के मदत से डाटा आदान प्रदान होता है.जैसे tv और remote काम करता है थी उसी तरह से यह पक्रिया काम करता है.

Li Fi network इस्तेमाल करने से क्या फायदा है?

Li Fi network kya hai?
image source by google

दोस्तों Li Fi के फायदा को देखने जाए तोह यह wifi network जैसा नहीं जोह की radio frequency के माध्यम से चलता है.Li Fi के लिए कोई रेडियो सिग्नल का जरुरत नहीं पढता है यानि की आप जहा चाहे इससे इस्तेमाल कर सकते है.खास करके यह हवाई जाहाज जैसे no networking range एरिया में Li Fi का इस्तेमाल किया जाता है.

 

Li Fi network कैसे काम करता है?

जैसे मैंने उपर आपको बाताया है की Li Fi के कोई radio frequency नहीं है.यह led बल्ब के अन्दर जोह रौशनी होता है वोही रौशनी के range में जोह device है उसमे में ही आप डाटा का इस्तेमाल कर सकते है.यानि की आप जोह भी device इस्तेमाल कर रहे है वोह device Li Fi के उस led बल्ब के रौशनी के नस्दिकी रहना चाहिए तभी आपके device में Li Fi network कनेक्ट रहेगा.

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको Li Fi के सम्बन्धित जुड़े हुए पूरी  जानकारी प्रदान करनेका पूरी कोशिस किया हु.उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगा.और इस जानकारी से जुड़े हुए आपके मन में किसी भी तरह के सावाल/सुझाब रहता है तोह आप निचे दिए हुए कमेंट box का साहारा लेकर मेरे साथ शेयर कर सकते है.धन्यबाद.

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.