Online Pf Transfer Kaise Karte Hai?

0
Online Pf Transfer Kaise Karte Hai?

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको internetsikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आप अगर कही private company में job करते है तोह सायेद आपके account भी होगा जिसमे आपके पगार में से हर महीने कुछ हिस्सा काटकर आपके pf के account में जमा कर दिया जाता है.और कुछ हिस्सा आपके company के तरफ से आपके pf के account में जमा कर दिया जाता है .अब बात अता है की यह private company के काम कोई fixed नहीं होता है इस वजह से हमें थोडा जादा पैसा जहा मिल जाते है वोहा हम चले जाते है काम करने के लिए.और इस तरह के एक दुसरे company में join होने पर आपको pf के account भी अलग अलग खुलाना पड़ता था.और इससे देखते हुए सरकार के तरफ से कुछ बदलाब लाया है की आप कही पे भी काम करे आपके uan number एक ही रहेगा.अलग अलग company में काम करने से आपके सिर्फ pf number बदलते रहता है और आपके uan number same ही रहता है.क्यों की आपके uan number में aadhar card link रहता है इसी वजह से आप कही पे भी काम करे आपके uan number में उस company के pf account number add हो जायेगा.क्यों की एक uan number में बहुत सरे अलग अलग pf account number add हो सेकते है.

 

लेकिन अब बात अता है की जब हम एक दुसरे company से काम छोडके दुसरे company में जाते है वोहा हमें नया pf account खोलके पुराने वाले uan number के साथ link कर देते है.लेकिन अगर आप कभी आपके pf account से पैसा निकालना चाहते है तोह आपको current जोह भी company में काम कर रहे होते है उसी pf account में जितना पैसा जमा रहता है उसमे से ही कुछ हिस्सा आप निकाल सकते है.

 

लेकिन आपके आपके पुराने वाले pf के खाते में जोह भी राशी आपके जमा है वोह पैसा को आप नहीं निकाल सकते है.और अगर आप पुराने वाले pf account से पैसा निकालना चाहते है तोह सबसे पहले आपके पुराने वाले pf के account से पैसे को आपके नए वाले pf के account में transfer करना होगा उसके बाद ही आप नए और पुराने वाले pf account के पैसा को एकसाथ निकाल सकते है.और यह pf transfer के काम पहले आपके company के hr के तरफ से कर दिया जाता था आपके अबेदन करने के बाद.लेकिन अभी सरकार के तरफ से आपको भी आजादी दे दिया है की आप काम छोड़ने के बाद आपके पुराने वाले pf account से पैसे को नए वाले pf account में transfer कर सकते है.तोह आप अगर नहीं जानते है की Online Pf Transfer Kaise Karte Hai? तोह इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें मैंने step by step guide करनेवाले है की आप कैसे आपके पुराने वाले pf account से नए वाले pf account में पैसे को कैसे transfer कर सकते है.

 

अनुक्रम ( छुपाये )

Online Pf Transfer Kaise Karte Hai?

दोस्तों आपके अगर कोई पुराने company के pf  account है और आप उस कंपनी से काम छोड़ दिए है उर उसमे कुछ पैसा रह गया है तोह उस पैसा को आप कैसे आपके currnet वाले company में यानि जिस company में आप काम कर रहे है उस company के pf के account में पैसे को transfer कैसे कर सकते है उसके वारे में मैंने एक complete video tutorial बनाया है और उस video का link आपको निचे मिल जायेगा.और इस video को देखन के बाद आप खुद आपके पुराने वाले pf के account से पैसे को नए वाले pf के account पैसा को add कर सकते है.

Online Pf Transfer Kaise Karte Hai?

 

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपके साथ शेयर किया है की Online Pf Transfer Kaise Karte Hai? आशा करता हु इस जानकारी के बाद आप आसानी से आपके पुराने वाले pf account से पैसे को नए वाले pf account में transfer करना सिख गए होंगे.और इस जानकारी से जुड़े हुए आपके मन में किसी भी तरह के सवाल/सुझाब रहता है तोह आप निचे हमारे साथ कमेंट box में साँझा कर सकते है,धन्यवाद.

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.