जीवन के 20 सबक जो आपकी सोच से भी अधिक प्रभावित करते हैं

0
जीवन के 20 सबक जो आपकी सोच से भी अधिक प्रभावित करते हैं

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको internetsikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम आपको  बताएँगे जीवन के 20 सबक जो आपकी सोच से भी अधिक प्रभावित करते हैं . तोह आप भी अगर अपने  जीबन में बहुत जादा परीशान है किसी भी कारन को लेकर और बहुत जादा दुखी है तोह आप यह पोस्ट को एकबार जरुर पढ़े,क्यों की आजके इस पोस्ट में जीबन के 20 ऐसे Points बताएँगे जोह की आप अगर अपने मन में रखेंगे तोह कही ना कही आपके सोच में बदलाब आयेगा और आगे से कभी भी आपके जीबन में मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा.क्यों की यह जोह 20 Points आपके साथ Sahre करने जा रहा हु यह खुद में Experience किया हु.और इससे आप भी अगर अपने जीबन में अपनाएंगे तोह कही ना कही आपको भी मदत मिलेगा.

जीवन के 20 सबक जो आपकी सोच से भी अधिक प्रभावित करते हैं

1.Be Careful Who You Trust:सावधान रहें कि आप किस पर भरोसा करते हैं

जीवन के 20 सबक जो आपकी सोच से भी अधिक प्रभावित करते हैं

आप अगर अपने जीबन में हद से जादा किसीके ऊपर भरोसा करते है तोह आपको साबधान रहना चाहिए.क्यों की नमक और शक्कर दोनों देखने में एक जैसा ही होते है ,लेकिन दोनों के स्वाद अलग अलग है .ठीक उसी तरह आप भी अगर अपने जीबन में आसानी से हर किसीको जल्द ही भरोसा कर लेते है और अपना मानने लगते है तोह इस बारे में आपको थोडा ध्यान देना होगा .क्यों की हर किसी के सोच आपके तरह नहीं भी हो सकता है ,हो सकता है सामनेवाले फ़ायदा उठाने के लिए आपके साथ दोस्ती किये और अपने मतलब के लिए आपके साथ जुड़े है .और उनके मतलब पूरी हो जाने के बाद आपके साथ धोखा भी कर सकते है .

 

2. Love Doesn’t Hold Anyone Back:प्यार किसी को पीछे नहीं खींचता

जीवन के 20 सबक जो आपकी सोच से भी अधिक प्रभावित करते हैं

आपको अगर किसीसे प्यार  है या फिर आपको कोई प्यार करती है तोह उनके मन में भी कोई ना कोई सपना जरुर होगा अपने आनेवाले पल के लिए.तोह इस खेत्र में आप अगर सिर्फ यह सोचने लगते है की आपके जीबन में प्यार तोह मिल ही गया है और आगे आपको किसी चीज की जरुरत नहीं है ,तोह सायेद आपके सोच यहाँ गलत भी हो सकता है.क्यों की सिर्फ प्यार से ही आपके जीबन के सरे भूख नहीं मिट सकता है.एक अछि जिन्देगी जीने के लिए आपके पास अछे काम और अछे पैसे होना भी जरुरी है .और दुनिया में आपके इज्जत तभी मिलेगा जब आपके पास यह सब चीजे हो ,क्यों की आपके प्यार किसी को दिखेगा नहीं क्यों की प्यार को सिर्फ अनुभब ही किया जा सकता है.और आप अगर सिर्फ यह सोचके जिन्दगी जीना चाहता है की आप प्यार से ही सबकुछ हासिल कर लेंगे बाकी चीजे जरुरी नहीं है तोह आपको आगे इसके लिए भुगतना पड़ेगा.क्यों की एक समय ऐसा आयेगा की जीससे आप बहुत जादा प्यार करते थे और वोह भी आपसे बहुत प्यार करती थी वोह भी आपको छोड़ के चला जाएगा .और आपके प्यार से ही सामनेवाले को आपके तरफ नहीं खीच सकते है . आपके यह वजह से की आप यह सोच रहे थे की आप प्यार से ही सबकुछ हासिल कर लेंगे ,उसके अलावा और कुछ जरुरी नहीं है.तोह इसीलिए समय रहते हुए  खुदको संभाले ,और प्यार को Primary Option में ना रखके secondary Option में रखे.इससे अपने Carier के साथ साथ Love Life भी खुशहाल जी सकते है.

3. When You Truly Want Something:जब आप सचमुच कुछ चाहते हैं

जीवन के 20 सबक जो आपकी सोच से भी अधिक प्रभावित करते हैं

आप अगर अपने जीबन में ऐसा कुछ चीजे है जोह दिल से चाहते हो और उससे  पाने के लिए आप सच्चे दिल से महनत भी कर रहे हो तोह कही ना कही वोह चीजे अपको मिल ही जाता है.ऐसे आप सभीने शाहरुख़ खान के एक महसूर Dialogue को तोह सुने ही होंगे की
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।”

तोह हम सबके जीबन में भी अगर कुछ चीजे हासिल करना है और उससे पाने के लिए दिल जान लगा देते है तोह कही ना कही हमारे अन्दर एक Positive energy Generate  होता है और उस काम में हमें सफलता अर्जन भी मिल जाता है .

4. Never Burn Bridges:पुलों को कभी न जलाएं

जीवन के 20 सबक जो आपकी सोच से भी अधिक प्रभावित करते हैं

यहाँ नदी के पुलों के बात का जीकर इसलिए किया जा रहा है क्यों की नदी के जोह पुल होते है उसके इस्तेमाल करके ही हमलोग नदी के इधर से उधर जा सकते है .ऐसा भी हो सकता है की हमें अबसे कभी उस पुल के जरुरत नहीं पड़ेगा और  हमलोग अगर उसी पूल को ही तोड़ देते है यह सोचके की आगे से तोह यह पुल हमारे कुछ काम में नहीं आयेगा .और एकबार पुल टूट जाने के बाद से अगर फिरसे हमें कभी उस नदी से इधर से उधर जाना है और पुल ही नहीं होगा तोह हमें नहीं जा सकते है .इसलिए नदी के पुलों के बात का जीकर करके समझाने की कौशिश किया है की आदमी से रिश्ता अगर है तोह उससे तोड़ के अलग नहीं होना चाहिए ,चाहे वोह  कितने भी गरीब ही क्यों ना हो,क्यों की यह समय बहुत ही बलबान है ,कब किस आदमी से क्या जरुरत पढ़ सकता है हमें नहीं पता है.इसलिए जीबन में जितने भी इंसान से आप हर रोज मिलते है या फिर जितने भी आपके रिश्तेदार दोस्त है सभी से प्यार से मिल के रहिये,अछे से बात चित कीजिये ,अपने अन्दर के घमंड को बहार ना आने दीजिये,क्यों की घमंड ही इन्सान को एकदिन अन्दर से खोकला कर देता है.

 

5. Respect is Key: सम्मान कुंजी है 

जीवन के 20 सबक जो आपकी सोच से भी अधिक प्रभावित करते हैं

यह चीजे बहुत ही जरुरी है हम सभीके जीबन में और इसके लिए लोग तरसते भी है,इसलिए इसके कदर करना चाहिए.जी हां में Respect का ही बात कर रहा है.हो सकता है आप अछे काम कर रहे है और आप खुदको बहुत बड़े इंसान समझते है क्यों की लोगो के बिच आपके एक अलग पहचान है .और यह सोचके आप अगर आपके निचे काम करने वालो लोगो  को सम्मान नहीं करते है तोह सायेद आपके Mindset को थोडा बदलना जरुरी है .क्यों की जीबन  में हर एक इंसान के अलग अलग जीबन धारा है ,इसका मतलब यह नहीं वोह अपने उस काम के खुश नहि है ,गौर से देखा जाये तोह आपसे जादा वोह खुस है .क्यों की इश्वर ने हर एक को अलग कामो के लिए पारदर्शी बनाया है और वोह उससे ही अपना दिन गुजारा करता है.इसका मतलब यह नहीं की हर किसीको आपके जैसे ही काम और पैसे मिले और लोगो के बिच सम्मान सबको मिले,और आप सिर्फ उन्ही लोगो से इज्जत से बात करेंगे ,और बाकी लोगो को निचा दिखाकर बात करेंगे.सुकर है की इश्वर ने आज आपको एक अछे जीबन जीने का अधिकार दिया है .और इससे आपके अन्दर घमंड नहीं करना चाहिए ,क्यों जोह आज हमारे पास है वोह काल नहीं भी रह सकता है.तोह हमेशा हर किसी प्रकार के लोगो से अपना Respect से पेश आये चाहे सामनेवाले इंसान जोह भी जैसे भी हो.आपके पहचान आपके अन्दर ही सिमित रहना चाहिए ,ना की सामने वालो को यह महसूस करने दीजिये आप कितने महान इंसान है.

 

6. Education isn’t Everything:शिक्षा ही सबकुछ नहीं है 

जीवन के 20 सबक जो आपकी सोच से भी अधिक प्रभावित करते हैं

इंसान के जीबन ही एक पाठशाला है ,और हर एक के जीबन के पाठशाला में अलग अलग खुदके Syllabus है.इसका मतलब है की इस धरती पे हमें अलग अलग तरह को लोग मिलता है और सबके अन्दर कही ना कही कुछ खास बाते होते है चाहे आप उससे उसके Talent भी बोल सकते है.यह Talent कोई पढाई करके या फिर उसके बारे शिक्षा लेके ही  उन्होंने हासिल किया है ऐसा भी नहीं है .इश्वर ने हर किसी के अन्दर कुछ ना कुछ खासियत जरुर देके भेजता है .चाहे वोह Talent दुसरे के मुकाबिले में छोटा हो ,या फिर पढ़े लिखे और डिग्री लेके बैठे हुए लोगो के लिए तोह उनके इस Talent के कोई इज्जत भी नहीं करता है .लेकिन हमें ऐसा सोच नहीं रखना चाहिए क्यों भगबान ने हम लोगो के अन्दर जोह भी कला देके भेझे है वोह हम सब के लिए Special है.और जिसके अन्दर जोह भी कला है वोह काम से उससे बेहतर और कोई नहीं कर सकते है.इसलिए हर किसीके कला के ऊपर आपको सम्मान करना चाहिए.आप अगर बहुत जादा पढ़े लिखकर एक अछे पद पर राज कर रहे और बाकि सरे पदों के लोगो को आप नीच देखते है तोह सायेद आपके सोचमें थोडा बदलाब लाना जरुरी है.मान सकते है की आप बहुत महनत करके शिक्षा लेकर आपको यह पद मिला है.लेकिन ऐसा भी नहीं है की कोई गरीब अन्दर ऐसे कोई कला है जिससे आप  सिर्फ इसलिए इज्जत नहीं करते है क्यों वोह पढ़े लिखे नहीं है.क्यों जीबन में पढ़े लिखे इंसान ही सबकुछ कर सकते है ऐसा तोह बिलकुल ही नहीं होता हो.जोह टैलेंट एक गरीब के अन्दर में है वोह सायेद आपके अंदर भी नहीं हो सकते है.इसलिए जीबन में हर एक इंसान को सम्मान कीजिये ,हर एक इंसान को अपने जीबन जीने का अधिकार है.सिर्फ पढ़े लिखे ही हर जायगा Matter नहीं करता है.कुछ ऐसे कामो भी है जोह पढ़े लोगो के बस की नहीं है ,वोहा Talent ही काम आता है.और जब Talent का बात आता है तब डिग्री वाले या अनपढ़ नहीं दिखा जाता है.Talent के आगे डिग्री को भी झुकना पड़ता है.

7. Your happiness is Your Business:आपकी ख़ुशी ही आपका ब्यापार है

जीवन के 20 सबक जो आपकी सोच से भी अधिक प्रभावित करते हैं

जीबन में हमेशा खुश रहनेका प्रयास करे.और दुसरे को भी हमेशा खुश रखनेका प्रयास करे.अपने अन्दर कितने भी तकलीफ क्यों ना हो लेकिन फिर आपके तकलीफ के हिस्से का प्रभाब दुसरे के ऊपर ना पढ़ेने दे.क्यों की यह दो पल की जिन्दगी में हम एक दुसरे को खुशियों बटकर ही ब्यापार करे.इससे बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है.आज हम है काल नहीं भी होंगे लेकिन आपके किये हुए कर्म आपके साथ बिताये हुए खुशियों के हर एक पल लोगो के जुबान पे होंगे अगर हम ब्यापार में खुशियों बाटे है.यहाँ ब्यापार मतलब अपने जीबन में जितने भी लोगो से मिले है उनेक साथ समय बिताये है उसी को जीकर किया गया है.इसलिए यह एक छोटी सी जिन्दगी हम सभीको मिले है तोह यह छोटी सी  सफ़र में हम एक दुसरे के खुशियों का वजह बननें में योगदान दे.इससे बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है .

8. Invest in Yourself:अपने आप में निवेश करे

खुद पार निवेश करना मतलब आपके मन में जोह भी चल रहा है आप जोह भी अपने जीबन में करना चाहते है और आपको अन्दर उस चीज के ऊपर पूरा भरोसा है तोह आपको वोह काम करना ही चाहिए.क्यों की आपके मन की बात ही सच्चे होते है और येही एक ऐसा दांव है जिसका फल हमेशा मिलेगा.हमारे जीबन में जब हम छोटे से बड़े होते है तब हमें अपने कैरिएर को लेकर बहुत जादा चिंतित होना पड़ता है साथ में परिबार से और अजू बाजु के लोगो के कैरिएर को देखकर हम सबके माता पिता भी उनके हिसाब से कैरिएर चयन करने के लिए मजबूर कर देता है .क्यों की उनको लगता है हमें यह सब चीज के बारे में जानकारी नहीं है की हमें क्या करना चाहिए जोह हमारे लिए सही हो.इसीलिए हमारे उपर दबाब बनाकर उनके पसंद से ही हमारे कैरिएर तैयार करते है.लेकिन आगे जाके भी हमें इसका कोई फायदा नहीं होता है क्यों की असल में हमें वोह कैरिएर पसंद ही नहीं था इसलिए हम सफल भी नहीं हुए .इसलिए हमेशा अपने मन की सुनो और मन के ही करो,और घरवालो को भी समझाने का प्रयास करो की अपने कैरिएर के बारे सोचने के लिए उन्हें मौका दे.

 

9. Master The Art Of Being Alone:अकेले रहने का कला जिसके अन्दर है वोह महारती है

एकेले रहने का आदत एक ऐसे कला है जोह दुसरे लोगो से आपको अलग बनाता है.यह कला बहुत ही कम लोगो के अन्दर में होते है लेकिन जिसके अन्दर भी यह कला होते है वोह अपने जीबन को उपोभोग करते है.एकेले में रहना इतना आसान काम नहीं है हम आप सबके लिए.एकेले में रहना मतलब यह नहीं की हम दिनभर एक चार दीवाल के कमरे बंध रहे और बाहर से कड़ी लगा दे ,और अन्दर ही हम खाए पिए सोये और एकेले में मोज करे ऐसा नहीं है.एकेले में रहने का मतलब खुदको समय देना खुदके बारे में सोचना जादा इधर उधार लफड़े ना रहकर एकेले में समय बिताना .और जोह एकेले में जादा समय बिताएंगे वोह अपने आपको खुदके कंट्रोल रखेंगे,इससे उन्हें फायदा यह होगा की इससे वोह खुदको बहुत जादा बेहतर समझ पाएंगे और अपने आनेवाले पल में कब क्या करना है वोह काफी आसानी से तय कर पाएंगे.इसलिए खुदको समय देनेका आदत बनाये.

10. Work Hard, Stay Humble:कठोर परिश्रम करें, विनयी रहें

जीबन में हमें जीने के लिए महनत तोह करना ही पडता ही है,लेकिन हमें महनत के साथ साथ बिनम्र रहना भी जरुरी है.कठोर परिश्रम करते समय हम अपना कीमत भूल जाते है और सस्ते बन जाते है ,इसमें सस्ते का मतलब हम महनत करने का बाद भी अगर हमें उसका फल सही से नहीं मिल रहा है तब भी आपको बिनम्र बनके नहीं रहना है.रास्ते में अपनी कीमत पहचानना न भूलें.

11. Confidence Comes From Loving Who You Are: आप जोह भी है उससे प्यार करने से  आपको अत्म्यबिश्वास आता है

आप जोह भी जैसे भी हो आपके अंदर जोह भी कला है उससे सिकार करे,क्यों की हर एक इंसान के सभाब अलग अलग होते है,इश्वर ने सभीके अंदर कुछ ना कुछ स्पेशल चीजे जरुर दिए होंगे जिससे उन्हें दुसरो से अलग बनाता है.इसलिए आपके अन्दर जोह भी कला है उससे अपनाये ,और यह ना सोचे में कुछ नहि कर सकता हु ,मेरे अंदर कुछ टैलेंट नहीं है.इस तरह से सोचने से आपके मन नही मन टूट पड़ोगे और आपके अंदर Confidence नहीं आयेगा.इसीलिए  अपने आपको कमजोर ना समझे खुदको मजबूत रखे किसी भी हालत में.और आप जोह भी चीजे करने में माहिर है उससे अपना पहचान बनाये,और खुदको सस्ते मत बनने देना किसीके पास.और आप जब मन से खुदको सस्ते नहीं समझेंगे और आपको एहसास होगा की आप भी कुछ कर सकते है जोह और कोई आपसे बेहतर नहीं कर सकते है तब आपके अन्दर से (Confidence)अत्मबिस्वास आयेगा .और जीबन में खुद पर भरोसा रखना बहुत ही जरुरी है.

 

12. Don’t wait for others to speak up for you: कोई और कब आपके  लिए बोलेगा उसका इन्तेजार नहीं करना है 

हम सभीके जीबन में कही ना कही लढाई झगडा तोह होते ही रहता है चाहे वोह इंसान कितने भी भला हो या बुरे .और  कुछ लोग तोह ऐसे भी होते है जोह की यह सब चीजे उन्हें पसंद नहीं है और ना ही किसीसे लड़ाई झगडा वोह करना चाहते है.और अगर कभी उससे किसीसे लड़ाई झगडा हो भी जाता है तोह वोह कुछ नहीं बोलते है,और चुपचाप सुनते रहता है.अपने हक़ लिए भी वोह नहीं लड़ता है.और वोह चाहता है की कोई उसके लिए बोले सामनेवाले को और उन्हें समझाए.लेकिन आजेक जमाने में आपको खुदके हक़ के लिए आपको खुदको ही लड़ना पड़ेगा.आप यह ना सोचे की कोई और आके आपके लिए लडेगा.आप अगर खुदके हक़ के लिए नहीं लड़ेंगे तोह सामनेवाले को लगेगा की आप उससे दर गए है तोह इस खेत्र में आपको हमेशा दबाके रखने का प्रयास करेगा .इसलिए खुदके हक़ के लिए खुद ही लडे,चाहे सामनेवाले इंसान कितने भी ताकतवर क्यों ना हो ,फिर भी अपना हक़ को ना छोड़े .

13. Failure is a Teacher: असफलता एक शिक्ष है

जीवन के 20 सबक जो आपकी सोच से भी अधिक प्रभावित करते हैं

हम सब अपने अपने जीबन में कुछ ना कुछ फ़ील्ड में काम से जुड़े हुए है अपने जीबन जीने के लिए.और हमलोग उस काम को छोडके भी काफी सारे काम करते है चाहे वोह किसी भी तरह के काम क्यों ना हो,चाहे उस काम के बारे में ज्ञान ही क्यों ना हो फिर भी हमलोग ऐसे भी कुछ decision ले लेते है .लेकिन क्या हमें हर काम में सफलता मिलता है ?इसमें सफलता का मतलब है की आप जोह भी काम कर रहे थे उस काम से आपके जोह उम्मीद था वोह आपको मिला है की नहीं .कुछ समय हमें हर काम से सफलता नहीं मिलता है,लेकिन उस काम से हमें सफलता क्यों नहीं मिला है उसका चित्र हमारे सामने साफ़ साफ खुल जाता है,और अगली बार उससे सुधारके करने से आपको सफलता मिलने का चांसेस जादा रहता है.इसलिए आपको भी आगर कभी किसी काम में सफलता नहीं मिला है तोह उदास मत रहिये,पहले यह जाँच कीजिये की अपने गलती क्या किया था उस काम में जिससे आपको सफलता नहीं मिला है.वोह किये हुए गलती को सुधारे और उससे सीखे की आनेवाले समय में आपको दोबारा इस तरह के गलती को होने से कैसे रोके.आपके द्वारा किये हर एक काम सफल जरुर नहीं होंगे लेकिन उस काम से आप जरुर कुछ ना कुछ सिख सकते है.

 

14. Your Circle Might Be Smaller Than You Think : आपके गोल आपके सोच से छोटा हो सकता है 

हम सब अपने जीबन में कुछ ना कुछ सोचते तोह जरुर है.हर किसीके अलग अलग अलग सपना होता है अपने जीबन को जीने का.कुछ लोग बड़े बड़े सपने देखता है और कुछ लोग अपने हिसाब से जिस तरह से अभी जी रहा है उससे थोड़े बड़े सपने देखते है.लेकिन हर किसीको अपने जीबन में सोचना जरुर चाहिए,क्यों की सोचने का हक़ हर किसीको है,जबतक आप सोचोगे नहीं बड़े सपने देखोगे नहीं तबतक आनेवाले समय में आप बड़े कुछ करने के लिए तैयार नहीं हो पाएंगे.जबतक आप अपने जीबन में कुछ गोल नहीं बनाते है तबतक आपके जीबन अभी जैसे चल रहा है ठीक ऐसे ही अंतिम समय तक चलता रहेगा.इसलिए मन में एक गोल बनाना जरुरी है और उस गोल को पूरा करने के लिए आपको स्टेप उठाने के मजबूर करेगा.चाहे आप गोल कितने भी बड़ा ही क्यों ना सोच लेते है लेकिन आप अगर उससे पूरा करने के लिए जी जान लगा देते है तोह एकदिन वोह सपना आपके मुट्ठी पे होगा.इसलिए हमेशा सोचते रहिये अपने जीबन कुछ बड़ा करनेका.

15. Own Your Actions : अपने कार्य स्वयं करें

आपके जोह काम है आप वोह हमेशा खुद समय से किया करे.इससे आप बाकि लोगो से थोडा अलग साबित होंगे.क्यों की एक जोह लीडर होता है किसी भी खेत्र में उसके एक अलग ही पहचान होता है.क्यों की उससे पता होता है की कब और काहा और उससे क्या करना है ?इसके लिए वोह किसी से पूछते नहीं है की कब क्या करना है .इसलिए आपके जीबन में भी आपको एक लीडर बनना है और कब आपको क्या और कैसे करना है उससे तय करना है.क्यों की हमारे डीमाग में क्या चल रहा है और क्या कर सकते है और क्या नहीं वोह हमसे अछे और कोई नहीं जान सकते है.

16. Silence is a Weapon :चुप रहना भी एक हथियार है

जीवन के 20 सबक जो आपकी सोच से भी अधिक प्रभावित करते हैं

हम सब अपने जीबन में हरदिन हर समय काफी सरे अलग अलग लोगो से मिलते है.और हर एक के सभाब अलग अलग प्रकार के होते है.कुछ लोग जादा बात करना पसंद करता है और कुछ लोग सिर्फ काम के ही बाते करना पसंद करता है और कुछ लोगो को हसना और दुसरे को हसाना पसंद करता है ,और कुछ लोग एक दम हसना पसंद नहीं करता है और एक दम चुपचाप रहता है.लेकिन आप जोह भी हो जैसे भी ,जोह भी सभाब आपके अन्दर है उससे थोडा समय के अनुसार आपको इस्तेमाल करना होगा.क्यों की एक कहाबत ही है की जोह कुछ नहीं बोल रहा है चाहे किसी भी सिचुएशन में क्यों ना हो फिर भी वोह बिना बोले बहुत कुछ बोल देता है.तोह आपको भी अगर जादा बाते करने का आदत है तोह थोडा Moments के हिसाब बात चित करना है,अगर किसी important बाते हो रहा है वोहा आपको चुप रहके सुनना है ना की फालतू जोक के बाते करके महल को खाराप करना है.जोह जरुरी बाते है वोही करे उस moments में नहीं तोह आपको एक सीरियस पर्सन के लिस्ट में सामिल नहीं करेंगे आगे से ,और आपके ऊपर गवार का ठप्पा भी लग सकता है ,तोफ थोडा संभलके रहे .और  जोह लोग बाते करना बिलकुल पसंद नहीं करते है और ऐकले चुपचाप रहना पसंद करते है .उन्हें अपने मुह को खोलना सीखना होगा सिचुएशन के हिसाब से,जब आपको लेकर कुछ बाते चल रहा हो ,लोग आपको सामने से response कर रहे है किसी काम के लिए और आप तब भी ignor करते हो अपने पुराने आदत को पकडके रहते हो.तोह आपके ऊपर गलत reaction पढ़ सकता है सामनेवाले के ऊपर.क्यों  की लोगो को  आपके आदत को नहीं दिखाई देता है और वोह सोचने लगता है की इसके अन्दर बहुत EGO है इसीलिए ऐसा कर रहा है.और आगे से उनलोगों के नजर में आपके लिए गलत सोच साबित हो सकता है.इसलिए बाते करे जब जहा करना है,हमेशा चुप रहनेका आदत को छोड़े.नहीं तोह लोगो को आपके ऊपर गलत प्रभाब पढ़ सकता है.

17. Think Before You Speak:बोलने से पहले सोचो

इंसान के जुबान में बहुत ताकत होता है.आपके एक जुबान से बहुत कुछ फर्क पड़ता है .सिर्फ आपके जुबान से ही बहुत कुछ जोड़ सकते है और बहुत कुछ तोड़ भी सकता है.इसीलिए किसी को कुछ भी बोलने से पहले सोचे की आपके  बातो से सामने वालो के ऊपर क्या प्रभाब पढ़ सकता है.और एकबार बोले हुए जुबान को आप आपस नहीं ले सकते है ,और अगर आपको बाद में महसूस भी होता है की आपके बाते सायेद उन्हें पसंद नहीं आया है और इससे उसे हार्ट हुआ है और आप उससे माफ़ी मांगते है,लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं होगा ,क्यों की जुबान एकबार निकाल जाने के बाद उससे आप कितने भी कोशिस करो उससे आपस नहि ले सकते है.और आपके इस जुबानी से ही बहुत सरे रिश्ते टूट भी जाते है.इसलिए हमेशा कुछ भी बोलने से पहले एकबार सोच जरुर लीजियेगा.

18. Invest in People Who invest in You : उन लोगों में निवेश करें जो आप में निवेश करते हैं

इसमें निवेश का मतलब पैसा लगानेका बात नहीं हो रहा है.इसमें निवेश का मतलब है जोह लोग आपको वैल्यू दे रहा है जोह आपके काम को इज्जत कर रहे है जिनके नजर में आप एक अछे इंसान है जिनलोगो को आपके ऊपर भरोसा है जिनलोग आपके कदर करते है ,उनके भरोसा को कभी ना तोड़े ,हमेशा उनके बारे में सोचे ,क्यों की बहुत कम ही लोग होते है जोह आजके समय में एक दुसरे के बारे में सोचते है और भरोसा करते है.तोह कोई अगर आपको भरोसा कर रहे है तोह आप हमेशा उससे निभानेका प्रयास करे.और जोह लोग आपको पसंद नहीं करते है या फिर आपके  काम के कदर नहीं करते है या फिर आपसे जलते है तोह उससे दूर रहिये उससे यह एहसास दिलाने का जरुरत नहीं है की आप एक अछे इंसान है और अछे काम करे रहे है.अछे कामो के कदर हमेशा मिलता है और यह उम्मीद आपको अछे लोगो से ही मिलेगा.तोह जोह लोग आपको पसंद करते है या फिर आपको कामो को पसंद करते है उनको समय दी ना की जोह लोग आपको पीछे खीचने के लिए हामेशा तैयार रहते है.

19. Not Everything Needs To Be Shared : हर चीज़ को साझा करने की ज़रूरत नहीं है

जीवन के 20 सबक जो आपकी सोच से भी अधिक प्रभावित करते हैं

आपके मन में जोह भी प्लान है आनेवाले पलके लिए ,और आप आगे जाके क्या करने वाले है यह सब चीजे हर किसीके साथ साँझा करने की जरूरत नहीं है.आपको जोह भी करना है और उससे पूरा करने के लिए जोह भी कदम उठाने वाले है वोह हर किसीको बताना जरूरी नहीं है.आप जोह भी काम करना चाह रहे है वोह चुपके से ही करे इससे फायदा यह होगा की उस काम को आगर किसी भी कारन से पूरा नहीं कर पाते है तोह भी आपको कोई चिंता करनेका जरुरत नही पड़ेगा की आपको लोगो के सामने अब क्या जबाब देना है.लेकिन आप अगर कोई काम को एकेले में करते है और उस काम के बारे में जादा किसीको बताये नहीं है तोह इस तरह के सिचुएशन का सामना करनेका जरुरत नहीं पड़ेगा.और जब आपको काम में सफलता मिल जायेगा तब ऐसे ही सभी लोग आपके बारे में जान ही जायेगा.इसलिए आपके फ्यूचर प्लान को हमेसा सीक्रेट ही रखनेका प्रयास करे.

20. Be Unapologetically You : आप क्षमाप्रार्थी ना बनें

जीबन में कभी भी ऐसा काम ना करे जिसके लिए आपको किसीके पास छोटा होना पढ़े और खमा चाहना पढ़े.इसलिए हर एक कदम आपको सोच समझकर फेलना है.क्यों की आप आपके लिए स्पेशल है और दिनके अंत में आपके लिए आप ही सबसे जादा मायने रखते है.

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपके साथ जीवन के 20 सबक जो आपकी सोच से भी अधिक प्रभावित करते हैं .आप अगर अपने जीबन यह कुछ Rules को हमेशा प्रयोग करके चलते है तोह कही ना कही आपके जीबन में भी एक अछे प्रभाब पड़ेगा,और इस प्रभाब से आपको एक अछे इंसान बनेने में मदत मिलेगा ,जोह की दुसरो से आपको एक अलग पहचान बनाएगा.उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी पसंद आयेगा,और इससे आपने जीबन में भी अपनाएंगे .और इस जानकारी से जुड़े हुए आपके मन में किसी प्रकार के सवाल/सुझाब रहता है तोह आप निचे मेरे साथ कमेंट बॉक्स में स्नाझा कर सकते है,धन्यबाद.

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.