KAPIL SHARMA HISTORY

0
KAPIL SHARMA HISTORY
image credit by google

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको internetsikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आज में एक ऐसे महान बेकती के जीवन काहानी के बारे में बाताने जा राहा हु जोह की हम सबको हामेशा हासाने में मजबूर कर देता है उनके एक्टिंग से.जी हां समझ ही गए होंगे की में किसके बारे में बात करने जा राहा हु.जी हां उसके नाम है kapil sharma जोह की आजके दिने में बहुत ही लोकोप्रियो है लोगो को हासाने के लिए.और आज हाम इस पोस्ट में उनके बारे में ही जानेंगे और साथ में उनके जीबन काहानी के बारे में जाननेका कोशिस करेंगे.और साथ में यह भी देखेंगे की किस तरह से उसने आज इस उच्चो सिखर पार पहुचे है उसके लिए उन्हें क्या करना पढ़ा है.

kapil sharma की जीबन काहानी हिंदी में

दोस्तों क्या आप जानते है की kapil sharma के जन्म एक निम्न और मध्यम क्लास फॅमिली में हुआ था.और उनके पिता पंजाब पुलिस में हेड constiable  थे इसीलिए kapil sharma का बचपन एक पुलिस कॉलोनी में पुलिस वालो के   साथ रहकर ही बिताया था.उस समय उनके पास कुछ खास पैसा तोह नहीं था  इसीलिए कपिल ने 10 क्लास में आने के बाद एक टेलीफ़ोन बूथ में काम करने शुरू कर दिया था आपने खुदके खर्चा उठाने के लिए.कपिल की 12 तक की पढाई एक सरकारी स्कूल में हुआ था.और वोह स्कूल समय से ही काफी कल्चर activites में interest दिखाना भी शुरू कर दिया था.कपिल ने फिर बाद में हिन्दू कॉलेज में admition ले लिया है और आपको यह बात सुनकर हैरानी होगी की  ईसि हिन्दू कॉलेज से dr मनमोहन सिंह भी पास करके निकले थे.कपिल ने कॉलेज में आकर और activites में भाग लेना शुरू कर दिया जैसे की एक्टिंग,सिंगिंग और फिर ऐसे ही कुछ समय बीतते गया और उन्होंने आपने दोस्तों के बिच आपने proffession की memicry करने भी शुरू कर दिया.धीरे धीरे उन्हें खुद realize होने  लागा की हा यार लोगो को हासाने में में ही काफी आछा हु.

kapil sharma की biography इन हिंदी 

kapil sharma का सपना था की में यार म्यूजिक एल्बम रिकॉर्ड करूँगा और सायेद उन्होंने उस समय कभी सोचा भी नहीं होगा की एकदिन वोह कॉमेडी की बादशाह बन पायेगा.कॉलेज ख़तम होने के बाद कपिल ने 10 साल आपने कैरिएर में स्ट्रगल किया जिसमे से 1 स्टेज उनके जीबन की ऐसी आई जब उनका father को cancer हो गया और उनके इलाज़ के लिए उन्होंने उन्हें डेल्ही के aiims hospital में admit भी करवा दिया.पार वोह बाच ना सके और 2004 में वोह चल बसे.पिता की जगह परिबार के किसी एक बच्चे को उनकी नौकरी मिल सकता था.लेकिन कपिल की मा चाहती थी की कपिल वोह वोह नौकरी ले ले और घर की ज़िम्मेदारी संभाल ले.but कपिल ने उस नौकरी को करने माना कर दिया.और उनके बड़े भाई ने उस नौकरी में ज्वाइन कर लिया.कपिल ने फिर कॉलेज में आपनी students की एक्टिंग classes लेना चालू कर दिया उसी दोरान अमृतसर कॉलेज में laughter challange show का audition निकला but कपिल को उस audition में reject कर दिया गया.कॉमेडी शो से रिजेक्ट होने के बाद भी kapil sharma ने हिम्मत नहीं हारा  और उसने आपको संभाला और वोह next ऑडिशन  देने में डेल्ही चला गया और वोहा पास हो गया.और सबसे कामाल की बात यह है की उसकी laughter challange का वोह winner भी बन गया.laughter challange जीतने से 10  लाख रुपये मिले थे जिससे उसने आपनी बहन की साधी करवाई थी.पार 1 शो जीतने से किसी का लाइफ तोह set होता नहीं है तोह वोह और छोटे मोटे shows में performance करने लाग गया और जाहा opournity मिला वोहा वोह आपना बेस्ट देता चला गया.

kapil sharma की जीबन काहानी हिंदी में
Image source by google

kapil sharma की  acting जगत की शुरुवात 

कुछ समय बाद उन्होंने sony tv पार एक कॉमेडी सर्कस शो में काम कर राहा था जिसमे भी वोह बाकी comedation के compare में हर बार top भी रहे.अब उनकी लाइफ इतनी decend की रास्ते ,में आ चुकी थे पार उन्हें satisfaction फील भी नहीं था.फिर 2/3 साल काम करने के बाद उन्होंने आपनी लाइफ का सबसे बड़ा रिस्क लिया उन्होंने आपना सबकुछ लागाकर खुदका प्रोडक्शन हाउस खोला K9 production और colors tv के साथ मिलके उन्होंने आपना खुदका शो लांच किया Comedy Nights With Kapil .कपिल ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की उनका यह शो super duper hit हो जाएगा.इतना जादा हिट की हर घर में उनका ही शो देखे जाने लागा और सब celebrities भी वोहा आने लागा जैसे की अमिताभ बच्चन,shahrukh खान जैसे कोई भी ऐसा पोपुलर celebrities नहीं है जोह इनके शो में आये नहीं है.

बिच में किसी करना बसत उनका पूरा stage ही जल गया था लेकिन फिर भी उसने हार नहीं माना और इधार उधार से पैसा लागाकर उसने फिर आपना स्टेज खड़ा किया और इतने गहरे तरीके से और महनत लागाकर किया की सारे शो में 4 चाँद लाग गए.kapil sharma का स्टेज जोह एकबार हिला पार उसका जज्वा को कोई नहीं हिला पाया.आभी की बात करे तोह kapil sharma और भी जादा धूम धाम से sony tv पार थे kapil sharma show चाला राहा है.kapil sharma ने यह साबित कर दिया की इंसान आगर कुछ करना चाहे तोह क्या नहीं कर सकते.

दोस्तों यह था कॉमेडी का बादशा kapil sharma की जीबन काहानी.जिसमें आपको उनके कैरिएर और  कॉमेडी जगत के शुरुवाती तोर के बारे में बाताये है.उम्मीद करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आएगा.इनके जीबन काहानी से जुड़े आपको और कोई बाते अगर पाता है तोह वोह भी आप मेरे साथ शेयर कर सकते है निचे कमेंट box का उपोयोग करके.

 

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.