KANGNA RANAUT HISTORY

0
KANGNA RANAUT HISTORY

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको internet sikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आज में आपलोगों के लिए और एक bollywood अभिनेत्री  के जीबन काहानी लेकर हाजिर हु.और इस पोस्ट में आज में kangna ranaut के lifehistory और उनके बॉलीवुड लाइफ से जुड़े हुए सारे बाते के बारे में जानकारी देनेवाला हु.

kangna ranaut के जीबन काहानी हिंदी में 

दोस्तों kangna ranaut एक ऐसे अभिनेत्री है जोह खुद आपने दम पार बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल किया है और वोह आज सबसे अधिक पैसा कामाने वाली अभिनेत्री में से एक है .कंगना को आपनी बात खुलकर कहने के लिए भी जाना जाता है.kangna ranaut का जैम 23 march 1987 को हिमाचल के मंदी जिले के भाम्बला ,जिससे अब सूरजपुर कहते है.कसबे के एक राजपूत परिबार में हुआ था.परिबार में बड़ी बहन रंगोली और छोटा भाई अक्षत है.माता आशा रानौत स्कूल टीचर और पिता busniesman है.कंगना के दादाजी ISS  officer था.उनके पार दादा सूरज सिंह बिधानसभा के सद्दस्स्यो था.कंगना खुद कहती है की वोह बचपन से बहुत जिद्दी थी इसीलिए घर में जब भाई के लिए खिलौना आता था तोह कंगना के लिए भी जरुर आता था.कंगना की सिक्षा चंडीगढ़ के dav school से हुआ था.कंगना के माता पिता चाहते थे की वोह doctor बने.कंगना भी येही चाहती थी.लेकिन 12बी में कंगना जब किसी subject में पास नहीं हो पाई थी तोह कंगना ने आपने कैरिएर में कुछ और करने की ठानी और कंगना ने डेल्ही शिफ्ट हो गयी.इसी वजह से पेरेंट्स के साथ उसका झगडा होने लागा क्यों की पिता नहीं चाहते थे की बेटी का कैरिएर ख़राब हो.

डेल्ही में  भी कंगना के लिए मुश्किलें कम नहीं था क्यों की वोह तय नहीं कर पा रही थी की क्या करे और क्या नहीं.इसी बिच वोह एक मॉडलिंग कंपनी  के संपर्क में आयी और मॉडल बन गए.लेकिन कंगना इस काम से भी बोर हो गयी.आज वोह कहती है की उस काम में क्रिएटिविटी की बड़ी कमी थी.इसके बाद उसने अस्थिमा theatare ग्रुप ज्वाइन किया और कोई सारे play में हिस्सा लिया.एकबार तोह उसने लड़के के भी रोल निभाया था.लेकिन कंगना के आर्थिक हालत ख़राब होती चली गयी.एक समय ऐसा भी आया जब उसके पास खाने तक के पैसे नहीं होता था.कंगना ने पिता से आर्थिक सहायता लेने से इंकार कर दिया था जिसकी वजह से रिश्ते में और अधिक खटास आ गयी.

kangna ranaut की बॉलीवुड दुनिया के शुरुवाती 

लेकिन जब कंगना की फिल्म लाइफ इन a मेट्रो रिलीज़ हुयी तोह उन्होंने फिर से अपने रिश्ते को ठीक करना शुरू किया और वोह कामयाब भी हुए.फिर कंगना ने gangstar से आपने फिल्मी कैरिएर की शुरुवाती की जिसके लिए पहले चित्रांगदा सिंह को लिया गया था.अपनी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें 2006 में बेस्ट फीमेल का ग्लोबल इंडियन फिल्म अवार्ड्स मिला था.उसके बाद कंगना ने एक से एक बेहतरीन फिल्मो जिनमे से फैशन,कुइन,tannu weads mannu रिटर्न्स etc…कंगना को फैशन में सर्बोस्रेस्ठो सहयक अभिनेत्री कुइन के लिए सर्बोस्रेस्ठो अभिनेत्री का राष्ट्रियो का पुरस्कार भी मिला था.

28 मार्च 2016  को tannu weads mannu रिटर्न्स में शनदार अभिनय के लिए सर्बोस्रेस्ठो अभिनेत्री का राष्ट्रियो का पुरोसकार भी मिला था.कंगना कहती है की जब वोह फिल्म जगत में आयी थी तोह ज़िन्दगी आसान नहीं थी क्यों की वोह आछी इंग्लिश नहीं बोल पाती थी.जिसकी वजह से बहुत jaiga में रिजेक्शन भी झेलना पढ़ा और तमाम मुश्किलों के बाद जब मैंने इंडस्ट्री में जगह बानाई है,तोह अब लागता है मैंने महनत की है.

तोह दोस्तों यह था  बॉलीवुड के शराबी queen kangna ranaut के जीबन काहानी से जुड़े हुए कुछ बाते. आपको इनके जीबन काहानी कैसे लागा  वोह आप जरुर निचे दिए हुए कमेंट box का उपोयोग करके मुझे बाताये.

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.