हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको internetsikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों कुछ दिनों से धारा 370 को लेकर सब बहुत चर्चे कर रहे है.और आप सब ने भी सायेद जानना चाहेंगे की असल में धारा 370 क्या है और यह जम्मू काश्मीर में किस तरह से लागु हुआ है और किस तरह से काम करता है उसके बारे में इस पोस्ट में चर्चा करने वाले है.और साथ में आपको यह भी बातायेंगे की जम्मू काश्मीर के राजनीति में 370 धारा किस तरह से काम करता है.और यह राज्य भारत से किस तरह से अलग हुआ था उसके बारे में जानेंगे.किस तरह से 370 धारा के वजह से भारत से अलग हुआ था जम्मू काश्मीर और वोहा एक अलग अधिकार मिला था.
अनुक्रम ( छुपाये )
धारा 370 क्या है?what’s article 370?
भारतीयों संगबिधान में धारा 370 में जम्मू काश्मीर राज्य को एक बिशेष रूप प्रदान करता है.आपको जानकारी होना चाहिए की धारा 370 भारतीयों संगबिधान का ही एक अंग्श है यानि की धारा है.यह धारा भारतीयों संगबिधान में अस्थायी रूप से संक्रमंकालीन और बिशेष उपबन्ध सम्बन्धी भाग 21 का अनुच्छेद 370 धारा को भारत के पुर्बो प्रधानमंत्री जबाहरलाल नेहरु ने इससे तैयार किया था.
भारत और जम्मू काश्मीर के मिल कैसे हुआ था?
जब 1947 में बिभाजन के लढाई चल राहा था तब जम्मू काश्मीर को भारतीयों दल के साथ शामिल करने के लिए पूरी कोशिस चल राहा था तब जम्मू काश्मीर के राजा हरी सिंह सतंत्रता से रहना चाहता था.इसी समय पाकिस्तान पाकिस्तान समर्थित काबिलाये ने वोहा आक्रमन कर दिया था और उस समय भारत ने उन्हें रक्षा किया था और उस समय से भारत में बिलय होने के लिए वोहा का राजा सहमती दिया था की वोह भारत के पक्ष में यानि की भारत के साथ मिलकर रहना चाहता था.
- ज़िन्दगी में एक अच्छा इंसान बनने के लिए क्या करना होगा
- लोग जन्मदिन क्यों मानाते है जानिए इस पोस्ट में
- जीबन में खुस रहने के लिए क्या करे जानिए इस पोस्ट में
- भारतीयों क्रिकेट टीम के जर्सी के रंग ब्लू क्यों है?
- बिना बात किये ही किसी लड़की को कैसे इम्प्रेस करे जानिए इस पोस्ट में
धारा 370 कैसे बना था?
उस समय आपातकालीन परिस्थिति के वजह से काश्मीर का भारत के साथ जुड़ने के लिए सबैधानिक पक्रिया पूरी करने का समय नहीं मिला था इसी वजह से संघियों संबिधान सभा में गोपाल गोस्वामी आयन्गर ने धारा 306 act का प्रारूप पेश किया था.और येही धारा बाद में 370 बना.और इस 370 धारा के वजह से ही जम्मू काश्मीर को भारत के राज्य से अलग अधिकार मिला है.
धारा 370 के वजह से जम्मू काश्मीर को क्या क्या खास अधिकार मिला है?
- धारा 370 के वजह से प्राबधनो के मुताबिक संसद को जम्मू कश्मीर को रक्षा और बिदेश मामले में खुद कानून बानानेंका अधिकार है.
- किसी अन्य बिषय में अगर किसी भी तरह का कानून लागु करवाना है तोह जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार को राज्य सरकार की सहमति लेना पड़ता है
- धारा 370 के वजह से ही जम्मू काशमीर राज्य पार संबिधान की धारा में 356 लागू नहीं होता है.राष्ट्रपति के पास राज्य के संगबिधान को बर्खास्त करने का अधिकार नहीं है.
- 1976 का सहरी भूमि कानून भी जम्मू काश्मीर पार लागू नहीं होता है.
- 370 धारा के वजह से भारत के किसी राज्य के लोग जम्मू कश्मीर में जमीन नहीं खरीद सकते है. धारा 370 के वजह से भारतीयों नागरिक को सिर्फ भारत के राज्य के अलावा और कही पे भूमि खरीदने का अधिकार नहीं है.
जम्मू काश्मीर को भारत से मिलाने के लिए उस समय 370 धारा का बहुत जरुरी था इससे जम्मू कश्मीर के जनता को कुछ बिशेष अधिकार दिया गया था इसी वजह से यह भारत के दुसरे राज्य से अलग राज्य में रह गया है.
धारा 370 के खास बात क्या क्या है?
- धारा 370 के मुताबिक़ जम्मू कश्मीर का झंडा अलग होता है.
- जम्मू कश्मीर के नागरिको के पास दोहरी नागरिकता होता है.
- जम्मू कश्मीर में भारत के राष्ट्रवाग्ध या राष्ट्रियो प्रतिको का अपमान करने से कोई अपराध नहीं माना जाता है.और भारत की सर्बोधिक आदालत के आद्फेश मान्य नहीं किया जाता है.
- जम्मू कश्मीर के कोई महिला अगर भारत के किसी अन्य राज्य के बेकती से साधी करती है तोह उस महिला की जम्मू कश्मीर की नागरिकता ख़तम कर दिया जाता है.
- और वोही अगर कोई कश्मीरी महिला पाकिस्तान के बेकती से साधी कर लेता है तोह उससे जम्मू कश्मीर का नागरिकता मिल जाता है.
- धारा 370 के वजह से ही कश्मीर में रहनेवाले पाकिस्तानियों को भी भारतीयों नागरिकता मिल जाता है.
- जम्मू कश्मीर में धारा 370 लागु होने से बाहर के लोग वोहा जमीन नहीं खरीद सकते है.
- जम्मू कश्मीर में बिधानसभा की कर्ज्यलाप 6 साल तक चलता है,और वोही भारत में 5 साल तक चलता है.
- भारत के संसद में जम्मू कश्मीर के लेकर बहुत ही कम कानून बानानेका अधिकार है.
- जम्मू कश्मीर में ग्राम पंचायेत का कोई अधिकार नहीं होता है.
- 370 के वजह से जम्मू कश्मीर में अभी भी RTI लागू नहीं होता है.