INSPIRATIONAL STORIES LIFE HO TOH MOBILE JAISA

0
INSPIRATIONAL STORIES LIFE HO TOH MOBILE JAISA

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको internetsikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आज जोह टॉपिक  में आपलोगों  साथ शेयर करनेवाला हु थोडा हाटके है.ऐसे आप सायेद  पोस्ट के टाइटल को देखकर ही confusued हो गए होंगे की यह में क्या बाताने जा राहा हु.दोस्तों आपको बाता दू की यह एक inspirational स्टोरी है.और इस स्टोरी को आपके साथ शेयर करने का मूल मकसद लोगो के mobile के साथ घनिष्ठता को देखते हुए.आजकाल तोह हर एक को इंसान से जादा mobile से पयार है.और इसीलिए आज में कुछ ऐसा हिंट्स आपलोगों के लिए धुंदकर ले आया हु जोह आप आपने mobile के साथ करते है और उससे आपको खुसी मिलता है ठीक उसी तरह आप अगर आपने life में करते है तोह या आपके फॅमिली के साथ करते है तोह सायेद आपके फॅमिली भी मोबाइल जैसा ही हो जाएगा.

Inspirational story in हिंदी लाइफ हो तोह मोबाइल जैसा

एकबार की बात है एक मैडम ने स्कूल के सारे बाच्चे से एक टेस्ट लिया और उसका कामियाब जाचने के लिए पेपर घर पार ले गया.बहुत सारे काबिलो को जाचने के बाद एक बच्चे की कॉपी देखते ही उनके आंखे बाहार आगया.ऑफिस से जब return जब घर आया उसका पति आपने पत्नी से पूछा क्यों रो रही हो?तोह उसने बाताया आज सुभे मैंने स्कूल में बच्चे से टेस्ट लिया.मैंने बच्चो को बोला था की तुमलोग आपनी सबसे बड़ी पॉइंट पार कुछ लाइन लिखो.तोह एक बच्चे ने लिखा है की उसकी सबसे बढ़ा सपना है की भगबान उससे mobile बाना दे.

यह सुनकर उसका पति जोर जोर से हासने लागा और बोला की इसमें रोनेवाली क्या बात है?फिर टीचर बोली आगे तोह सुनो बच्चे ने क्या लिखा है.बच्चे ने यह लिखा है अगर में mobile बन जाऊ तोह घर में मेरी एक ख़ास jaiga होगा.और सारा परिबार मेरे आसपास रहेगा.जब में बोलूँगा तोह सारे लोग ध्यान से सुनेंगे.मुझे रोका नहीं जाएगा और ना ही कोई उलटे सावाल पूछेंगे.

पप्पा ऑफिस से आनेका बाद  थके हुए होने के बाद भी मेरे साथ बैठे होंगे.माम्मी को जब भी गुस्सा आएगा तब वोह मुझे डाटेगा नहीं वल्कि मेरे साथ लड़ना चाहेगा.मेरे बड़े भाई बहन मुझे आपने पास राखने के लिए झगडा करेगा.यहाँ तक की जब में बंध रहूँगा तब भी मेरा आछी तरह देख भाल होगा.और हा mobile के रूप में मैंने सबको खुसी भी दे सकूंगा.येह्सब सुनने के बाद पति थोडा गंभीर गंभीर हो गया और बोला है भगबान बेचारा बच्चे उसके मा बाप तोह उसपार जारा सा भी ध्यान नहीं देता है.उसकी पत्नी ने आंसू भरी आँखों से उसकी तरफ देखा और बोला जानते हो यह बच्चा कोन है ?  हामारा आपना बच्चा,हामारा छोटू.

तोह दोस्तों सोचिये यहाँ छोटू जैसा किससा कोई आपके बच्चे का भी तोह नहीं.आज की इस भाग भीड़ भरी ज़िन्दगी में हामे ऐसे ही एक दुसरे के लिए बहुत कम समय मिलता है.और अगर हाम वोह भी सिर्फ TV देखने या mobile पार गेम खेलने और facebook में गाबा देंगे तोह हाम कभी आपने रिश्ते की अहमियत और उससे मिलनेवाले पयार को नहीं समझ पायेंगे.

”कृपया रिश्तो को पयार कीजिये”

          ”उन्हें समय दीजिये”

तोह दोस्तों यह था आजका Inspirational स्टोरी.आपको यह Inspirational स्टोरी कैसा लागा आप जरुर मुझे बाताएं कमेंट बॉक्स में कमेंट करके.

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.