KARMOCHARI NA BANE MALIK BANNE KA HIMMAT RAKHE

0
KARMOCHARI NA BANE MALIK BANNE KA HIMMAT RAKHE

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको internet sikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आजका जोह पोस्ट है बहुत ही interesting होने वाला है.और इस पोस्ट के टाइटल को देखते हुए आपके मन में कही ना कही अचानक से सोचने लाग गए होंगे but आपको तोह पाता है और में हामेशा हर पोस्ट में बोलता हु की मुझे रियल रियल टॉपिक के बारे में लिखना ही जादा पसंद है और इसिलिय आज यह टॉपिक लिखने जा राहा हु और यह टॉपिक कही ना कही सबके जीबन के साथ मैच करता है.इस छोटे से उम्रो में मैंने काफी सारे सफल बेकती जीबन काहानी के बारे   में पढ़ चूका हु और उनसब बेकती के जीबन काहानी से हामे बहुत motivation मिलता है,जोह की उसमे से थोडा बहुत आज में इस पोस्ट के माध्यम से आपलोगों के साथ शेयर करने जा  राहा हु.

दोस्तों आजतक मेने जितने भी  सफल बेकती का सफलता की राज पढ़े है,उनमे से किसी के भी यह नहीं देखा हु की वोह उनके जीबन में एक कर्मोचारी से बहुत बड़ा सफल बेकती बाना है.क्यों नहीं मिला?आपके पास आगर जवाब है तोह आप इस पोस्ट को 40% समझ चुके है की इस पोस्ट में आगे क्या लिखने वाला हु.

आगर नहीं भी जानते है फिर भी कोई बात नहीं है में आपके लिए ही इस पोस्ट को लिख राहा हु.और आशा करूँगा की आपको यह पोस्ट पढ़कर बहुत कुच्छ सिखने को मिलेगा.चलिए फिर थोडा टॉपिक पे ध्यान देते है.

आपसब तोह यह जानते ही होंगे की आपना जीबन बचपन में ही शुरू हो जाता है.कोई बड़े से छोटा तोह नहीं हो सकता है ना.और जब इंसान छोटे होते है 5-10 years का तब आपके पेरेंट्स के रिलेटिव से यह बहुत सुनने को मिला हॉग अकी मेरा बाचचे बड़े होकर doctor बनेगा/इंजिनियर बनेगा इत्यादि इत्यादि ,लेकिन येह्सब आगर आप बन भी जाते है तोह येह्सब तोह किसी ना किसी के निचे ही आता है यानि की किसी किसी ना किसी के under में.तोह इसमें आप कर्मोचारी ही तोह बन रहे हो.इसमे आप किसी और के लिए काम कर रहे हो,लेकिन जोह पेरेंट्स बचपन में उनके बाचचे को बोलता है की मेरे बाचचे बड़े होकर एक busniessman बनेगा तब उसका सोच जरुर कुछ अलग तरह का होता है ,ऐसे अलग तरह के सोचने वाले लोग ही जीबन में जादा सफलता हासिल कर पाते है.

और में तोह यह भूल ही गया है की आप जब छोटा था तब आप भी जरुर ऐसा ही कुछ बोला होगा चाहे वोह  आप हासिल कर पाए या नहीं यह अलग बात है.आगर आप उस समय में busniesman बनूँगा बोला था तोह आपको यह topic पढने में खुदको गर्बित अनुभब जरुर आएगा.

मुझे पाता है कितना तक पढने के बाद जरुर आप मेरे बारे में सोचने लाग गए होंगे की यह मैंने क्या बाता राहा हु की बचपन में क्या बोला या नहीं.और कर्मोचारी के बुराई और मालिक के तारीफ .लेकिन में जितना तक सफलता के काहानी पढ़ा हु उस हिसाब से ही आपको बाता राहा हु.और में आपको यह नहीं बोल राहा हु की आप आगर कही पे भी job कर रहे है तोह उससे आप छोर दे,और मालिक बनने का सपना देखते रहिये,यह बिलकुल गलत सोच रहे है फिर आप  खुदके लिए.में आपको इस पोस्ट के माध्यम से ये बाताना चाहता हु की आप जोह भी आभी कर रहे हो वोह continue करते रहिये और फ्री के समय में आपने लिए थोडा सोचिये की busnies  कैसे बानाए जाये.और एक सच बात आपको बाता दू की आप जाहा पार भी काम करते होंगे और आपके अंदर से कही ना कही एक फीलिंग्स जरुर आता होगा .जादातर लोगो को तोह आना ही चाहिए तभी तोह आप इतने दिनों से वोह काम कर रहे हो.में सच बाताऊ तोह मुझे यह फीलिंग आता है की में जाहा काम कर राहा हु यहाँ सबसे बेस्ट में ही हु.आगर आपको भी ऐसा फील आता है तोह आप भी जरुर आपने लिए ऐसे ही कुछ कर सकते है.जोह भी आप दुसरे के लिए कर राहा है.और एक सोचनेवाली बात आपको बाता दू की आप जोह काम किसी के लिए कर रहे है क्या आप जितना काम करते है उस हिसाब से आपको लागता है की आपके काम के हिसाब से यह सही है.आगर आपको सही लागता है तोह कृपया करके इस पोस्ट के  आगे के भाग पढकर आपके कीमती समय का बर्बाद ना करे.

क्यों की आपके आगर ऐसे सोच होंगे तोह आप आगे कुछ नहीं कर पायोगे .और एक बात आपन सब जानते है हामसब जोह भी काम करते है वोह हमलोग आपने जैसा समझकर ही करते है और पूरा दिल/दिमाग लागाकर उस काम को पूरा करने का प्रयास करते है.

आगर इसी तरह आपके कोई काम में दिल/दिमाग से करते है तोह main challange के साथ कह सकता हु की आप किसी दुसरे का काम के लिए जितना success आपको मिला है अब आपको खुद के काम के लिए डबल मिलनेवाला है लेकिन क्यों?

इसका answer आगर आप जान गए है तोह आपको यह टॉपिक के बारे में 70% समझ गए होंगे.और सोचने भी लाग गए होंगे आपने बारे में.तोह में एक सिंपल से बात में बाताना चाहता हु की आप जोह भी कर रहे हो वोह करते रहिये और खुद एक busniess बानाने के लिए सोचिये आप आगर किसी दुसरे कंपनी के लिए काम करके कंपनी को success मिलता है तोह आपके खुद के काम में क्यों success नहीं मिलेगा.

‘जब आप किसी दुसरे के लिए सही 

तोह आपने लिए क्यों नहीं ‘

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.