Reliance jio phone की पूरी जानकारी

1
Reliance jio phone की पूरी जानकारी
image source by google

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिर से आप सभी को internet sikho में बहुत बहुत स्वागत है .दोस्तों आप सभी ने reliance jio phone के बारे में सुना ही होगा .जोह की 24 अगस्त से prebooking चालू होने वाला है .और आज में इस पोस्ट   reliance jio phone के सम्बंधित जुड़े हुए सारे features और सुबिधा के बारे में बाताने वाला हु .

Reliance jio phone की पूरी जानकारी
image source by google

reliance jio phone की जानकारी

दोस्तों आप जानते ही है की जबसे reliance jio ने 4g बाज़ार में लाया है तब से बाज़ार में धूम माचा के राखा है .और जोह दुसरे टेलिकॉम कंपनी है वोह जिओ के पीछे बिभिन्नो धरनों के आरोप लागाने के लिए हाथ धो कर पड़े हुए है .ऐसे trai से लेकर कोट तक पहुच गया है आरोप लेकर .अब फिर 10 महीने के बाद जिओ ने फिर से दुनिया का सबसे सस्ता और 4g features वाला फ़ोन को लांच कर दिया .और खुसी की बात तोह यह है की reliance jio phone आपको बिलकुल मुफ्त में दे रहा है.और जोह लोग 1500 rs बोलके फैला रहा है वोह फ़ोन का दाम नहीं है वोह तोह सिक्यूरिटी डिपाजिट के लिए लिया जा रहा है और 3 साल के बाद जब आप आपके reliance jio phone को  कंपनी को अपोस करेंगे तब आपको वोह 1500 रूपया मिल जाएगा .

reliance jio phone कैसे बुक कर सकते है ?

दोस्तों आपको बाता दू की reliance jio ने फ़ोन की prebooking 24 august से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने जा राहा है .और कंपनी की वेबसाइट JIO.COM के माध्यम से customers के details लिया जाएगा .जिसमे आपको रजिस्टर करने के लिए आपको आपका नाम ,मोबाइल नंबर ,और आपका ईमेल id ,और आपके एरिया का पिन कोड आपको भरना होगा .उसके बाद आपके मोबाइल में एक वेलकम मेसेज आएगा .और आपके उस मोबाइल नंबर में  मेसेज के माध्यम से ही reliance jio phone सम्बंधित latest upadte आपको भेजा जायेगा यह कंपनी का कहना है.और कंपनी ने यह बाताया है की की 15 अगस्त से reliance jio phone ने उसका trial शुरू  कर दिया है.और इस फ़ोन के features के सम्बंधित काफी सुबिधा के बारे में बाताया है ,और इससे एक intelegent features phone भी काहा है .

reliance jio phone में क्या क्या features मिलेगा?

यह जोह फ़ोन है इसमें 22 भाषा उपलब्ध है .इसमें आपको सिर्फ 153 रूपया का रिचार्ज करवाना है .इसमें आपको unlimited डाटा और unlimited फ्री voice कॉल की सुबिधा मिलेगा.और काफी उपोभोक्ता का कहना है की यह 153 रूपया में जोह अनलिमिटेड डाटा दिया जा राहा है सिर्फ उसके लिए आप आगर किसी और कंपनी के साथ जुडकर यह सुबिधा लेने जाते है तब आपको कम से कम 4000 रूपया खर्च करना पढ़ सकता है .इसके साथ साथ मुकेश अम्बानी ने काहा है की भारत में 50 cr से जादा लोग जोह है साधारण features वाला मोबाइल इस्तेमाल करते है .और उनके लिए smartphone या 4g मोबाइल इस्तेमाल करना उनके बस की बात नहीं है .क्यों की आजके दिन में आप कोई भी 4g वाला smartphone बाजार में लेने जाते है तब आपको कम से कम 4-5 हाजार रूपया खर्चा करना होता है .और reliance jio phone एक ऐसा phone है जोह की बहुत सस्ता और smartphone से भी बेहतर features में दिया गया है जिससे भारत में सभी लोगो ने इससे खरीद सके और इस्तेमाल करके भारत को डिजिटल भारत बानाने में सहयोग कर सके .

 

reliance jio phone के  tarif plans की पूरी जानकारी

  • आप आगर 153 रूपया का रिचार्ज करते है तोह आपको unlimited voice calling की सुबिधा मिलता है .
  •  महीने के लिए डाटा दिया जाएगा (500 mb Data FUP)
  • आप आगर 54 रूपया का रिचार्ज करते है तोह आपको 1 हप्ते के लिए unlimited voice calling,और unlimited डाटा (500 mb Data FUP) मिलता है .
  • आप आगर 24 रूपया का रिचार्ज करते है तोह उसमे आपको 2 दिन के लिए unlimited voice कलिंग और और (500 mb Data FUP) डाटा मिलता है .
  • आप आगर 309 का रिचार्ज करते है तोह आपको 1 महीने के लिए अनलिमिटेड jio केबल tv देखने को मिलता है जोह की आप बड़े परदे में भी लागा सकते है .

reliance jio phone online or offline or sms भेजकर कैसे बुक करे ?

  • आप आगर reliance jio के application का इस्तेमाल करते है तोह आप woha से भी reliance jio phone को बुक कर सकते है .और उसमे 24 august को वोह सुबिधा उपलब्ध हो जाएगा .
  • आप आगर offline के माध्यम से reliance jio phone को बुक करना चाहते है तोह आपको नस्दिक के jio store ,reliance digital ,अथबा रिलायंस मिनी स्टोर में 24 august को जाना होगा.आपको स्टोर से कुछ फ्रॉम देगा वोह आपको भरकर देना है और साथ में आपके आधार कार्ड के कॉपी .उसके बाद आपको 1500 rs सिक्यूरिटी deposit के लिए भरना होगा .
  • आप आगर sms भेजकर reliance jio phone का बुकिंग करवाना चाहते है तोह आपको आपके मोबाइल में राइट मेसेज में जाकर TYPE  करना होगा  JP<Space>AREA PIN Code<SPACE>STORE CODE  डालकर इस 7021170211 पार भेज देना है . जादा जानकारी पाने के लिए  JIO.COM पार विजिट करे .

आपके नजदीकी jio स्टोर काहा है जाने के लिए निचे दिया हुआ लिंक पार क्लीक करे और आपके एरिया पिन कोड डाले .आपके नस्दिकी के जिओ स्टोर के मैप दिख जाएगा .जिओ स्टोर के अता पता

Reliance jio phone की पूरी जानकारी
image source by google

reliance jio phone features

wifi-है, wifi standards supported-802.11 b/g/n, gps -नहीं है, Bluetooth- है.v 4.10, NFC-है ,Infrared- नहीं है ,USB OTG- नहीं है ,Headphones-है ,FM-है ,Number of SIMs-2 है,Screen size (inches)-2.40,Touchscreen-नहीं है ,Resolution-240×320 pixels, Expandable storage-है ,Expandable storage type-micro sd,Front camera-नहीं है ,Front camera-Micro-SIM,GSM/CDMA-gsm, 3g- नहीं है ,4G/ LTE-है ,Supports 4G in India (Band 40)-है ,

दोस्तों तोह यह था reliance jio phone की पूरी जानकारी .और मुझे उम्मीद है की आपको इस जानकारी को   देने के बाद आप आसानी से तय कर सकते है की आपको reliance jio phone आपको लेना है या नहीं .और इस जानकारी से जुड़े हुए  कोई सुझाब है तोह आप मुझे कमेंट करके बाता सकते है .और ऐसे ही हर दिन एक नए नए पोस्ट आपके मेल बॉक्स में पाने के लिए internet sikho को subscribe करना ना भूले .

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.