Whatsapp से पैसा भेजे अब Upi के माध्यम से

4
Whatsapp से पैसा भेजे अब Upi के माध्यम से
source by google

हेल्लो दोस्तों आप सभी जानते ही है की whatsapp के यूजर कितना बढ़ रहा है जितने दिन जा रहा है .और इसके लिए यह बहुत ही पोपुलर एक app बन चूका है .और इस पोपुलर app को national payment corporation of india (npci) के तरफ से payment और money transfer के लिए unified payments interface यानि की upi की अनुमति मिल गया है .और upi के माध्यम से आप whatsapp से एक दुसरे अकाउंट में बहुत आसानी से पैसे transfer कर सकते है .

Whatsapp से पैसा भेजे अब Upi के माध्यम से

whatsapp से कैसे पैसा भेजे upi के मदत से

npci के md और ceo a.p होता ने whatsapp को upi payment सरबराह के अनुमति दे दी है .पिछले कुछ दिनों से whatsapp के यह फैसिलिटी को लेकर punjab national bank और axis bank मिलकर बात चित चल रहा था .लोगो का कहना है की यह पहली बार npci ने कोई mobile app के माध्यम से payment transfer के लिए multi बैंक की राइ दिए है .

येह्सब posts को भी जरुर पढ़े 

whatsapp से पैसा भेजने का तरीका क्यों किया चालू किया जा रहा है ?

दोस्तों facebook और whatsapp जैसे पोपुलर app में आप जानते ही होंगे की इसमें users के मात्रा बहुत जादा है .और users जादा होने के मामले में npci का कहना है आगर इस app में upi के माध्यम से payment transfer के फैसिलिटी दिया जाए तोह बहुत ही उपोयोगी होगा users के लिए और वोह बहुत ही आसानी से एक दुसरे से whatsapp के माध्यम से ही पैसा भेज सकते है .इसके साथ साथ google भी upi best payment चालू करने के लिए rbi से permission मिलने का इंतज़ार में है .uber और amazon जैसे पोपुलर app में भी upi payment के शुरुवात करने के  लिए लागे हुए है .truecaller और फ्लिप्कार्ट में तोह पहले से ही upi के माध्यम से लेना देना चालू है .

npci के md का क्या कहना है whatsapp में upi facility शुरू करने के बारे में

npci के md a.p होता के यह कहना है की whatsapp जैसे पोपुलर app में multi बैंक पार्टनरशिप इसके लिया दिया जा रहा है क्यों की यह एक मेस्सगिंग app है और जिसमे जितने भी ट्राफिक हो इसमें कोई दिक्कतों के सामना नहीं करना पड़ेगा .

Whatsapp से पैसा भेजे अब Upi के माध्यम से

whatsapp से upi के माध्यम से पैसा भेजने का तरीका कबसे चालू होगा ?

दोस्तों आब यह भी जानना जरुरी है की whatsapp से upi के माध्यम से पैसा भेजने का सुबिधा आरंभ कब होगा ?लेकिन जब यह सवाल npci के md से किया गया है तोह उन्होंने इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं दे पाया है .और whatsapp अधिकारी को भी email से यह सवाल पूछा गया है लेकिन उन्होंने भी आभितक कोई रिप्लाई नहीं दिया है .अनदाज़ा लगा सकते है की यह सुबिधा जल्द ही आएगा उसके लिए आभी पलिंग चालू है जब भी कन्फर्म हो जाता है आपको इस पोस्ट में ही नया अपडेट के साथ मिल जायेगा .तोह आगला पोस्ट को आपने मेल बॉक्स में प्राप्त करने के लिए subscribe करे internet sikho को ताकि आपको कोई इम्पोर्टेन्ट पोस्ट मिस ना हो जाये .

whatsapp के माध्यम से upi द्वारा पैसा भेजने का सुबिधा का जोह decision है npci का आपको इसके बारे में क्या कहना है आप जरुर आपना राइ दे कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से .और मुझे उम्मीद है  की यह सुबिधा शुरू होने से पैसा का आदान प्रदान में बहुत छुटकारा मिल सकता है और साथ में टाइम भी बंच सकता है .यह मेरा कहना है .और आपको यह जानकारी और यह सुबिधा कैसा लगा है आप भी मेरे साथ शेयर करे कमेंट ब्प्क्स में .

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.