Whatsapp Status Kaise Download Kare ?

0
Whatsapp Status Kaise Download Kare ?

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको Internetsikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आजके दिन में हम सभीने whatsapp का इस्तेमाल करते है.और इसमें हमें chating करने के लिए कोई अलग से पैसा नहीं लागता है सिर्फ हमारे मोबाइल में net pack रहने से ही हम whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है.इसी वजह से पुरे दुनिया में whatsapp को एक popular social app के रूप में माना जाता है.क्यों की whatsapp में बहुत सरे ऐसे attractive features है जोह की लोग उससे पसंद करते है.whatsapp features में से एक बेहतरीन और लोकोप्रियो features है whatsapp status.और आजके समय में ऐसा बहुत ही कम लोग होंगे जोह की whatsapp stauts अपने profile में नहीं लागाता है.और साथ ही साथ हम अपने contacts के जोह भी दोस्त/रिश्तेदार होता है उनलोगो के status को भी हमसब देखते है.

 

और whatsapp status में बहुत ही छोटे size के video clip/photo update किया जाता है.लेकिन उस छोटे क्लिप ही बहुत ही attractive तरीके से बनाया जाता है और इसलिए हमें whatsapp status बहुत पसंद भी आता है.लेकिन अब बात आता है की whatsapp status हम देख तोह लेते है लेकिन उससे अगर हमें पसंद आजाता है और हाम अपने whatsapp status में लागाना चाहते है तोह कभी कभी हम सामने वाले से वोह क्लिप मांग भी लेते है.लेकिन आजके बाद से आपको सामने वाले से क्लिप मांगने की जरुरत नहीं पड़ेगा.अगर आपको किसीके भी whatsapp status पसंद आता है तोह आप उसके बिना अनुमति से उसके whatsapp status को अपने मोबाइल में download कर सकते है.तोह आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपके साथ शेयर करने जा रहा हु की आप कैसे दुसरे के whatsapp status download कर सकते है.

Whatsapp Status download करनेका तरीका 

Whatsapp Status Kaise Download Kare ?

  • whatsapp status आपने मोबाइल में download करने के लिए आपके पास whatsapp के official app आपके मोबाइल में install होना चाहिए.उसके साथ आपके मोबाइल में mx player जोह की दुनिया के no 1 video player app है उस्ससे आपके mobile में download होना चाहिए.
  • आपके whatsapp contact में जोह भी whatsapp status show हो रहा है उससे आप देख लीजिये.जोह जोह status आप download करना चाहते है उन सारे stauts को आप देख लीजिये.
  • status show करने से वोह सारे status आपके मोबाइल के file में temporary save हो जाता है.लेकिन वोह file आपको show नहीं होता है.
  • whatsapp status show करने के बाद आपको आपके mobile में mx player app को open कर लेना है.उसके बाद आपको app के right side में जोह three … दिख रहा है उसपर क्लिक करे.
  • उसके बाद आपको setting पार क्लिक करना है.setting पार क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले list का एक option मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना है.
  • list पार क्लिक करने के बाद सबसे निचे आपको show hidden files and folders के एक option दिखेगा उसपर क्लिक करके उस option को आपको on करना है.
  • उसके बाद आपने जोह भी whatsapp status seen किया था उन सारे whatsapp status आपके आपके मोबाइल में save हो गया है.
  • अब download किया हुआ whatsapp status को देखने के लिए आपको mx player app को open करना है.उसके बाद आपको status के नाम से एक folder दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना है और वोहा आपको whatsapp status download किया हुआ सरे clip आपको दिख जायेगा.
  • अगर आपके mx player app में status नाम के कोई folder show नहीं होरहा है तोह आप mx player app को refresh करे.उसके बाद आपके सामने status file show होने लागेगा.वोहा से आप उस क्लिप को आपने whatsapp status में लगा सकते है.

इस पोस्ट में मैंने आपके साथ शेयर किया है की आप कैसे दुसरे के whatsapp status को download कर सकते है.उम्मीद करता हु इस पोस्ट को पढने के बाद आसानी से आप किसीके भी whatsapp status को आपने मोबाइल में download कर पाएंगे.और इस जानकरी से जुड़े हुए आपके मन में किसि भी तरह के सावाल/सुझाब रहता है तोह आप निचे कमेंट box में मेरे साथ साँझा कर सकते है.धन्यबाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.