ANDROID MOBILE के डाटा को कैसे बैकअप ले?

0
ANDROID MOBILE के डाटा को कैसे बैकअप ले?
image source by google

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिर से आप सभीको internet sikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों स्मार्ट फ़ोन के बात करे तोह ANDROID MOBILE आजके दिन में हामारे ज़िन्दगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है.क्यों की स्मार्ट  फ़ोन यानि की ANDROID MOBILE में ऐसा कुछ features हामे मिलता है जोह की हमें हर एक काम को करने में बहुत आसान बाना देता है.लेकिन येही ANDROID MOBILE आपका कही खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तोह आपके फ़ोन में जितने भी पर्सनल डाटा है वोह  कही ना खो जाये उसका सबसे बड़ा चिंता आपने मन में रहता ही है.और आपको बाता दू की आजके दिन ANDROID MOBILE के डाटा का बैकअप लेना कोई बड़ा जटिल काम नही है.बहुत सारे स्मार्ट फ़ोन आटोमेटिक बैकअप ले लेता है या फिर आप आपके  फ़ोन को sync करके भी आपके स्मार्ट फ़ोन का बैकअप ले सकते है.और आपके पर्सनल डाटा को सुरक्षित राख सकते है और हां इसके लिए ना की आपको कोई भी एप्लीकेशन का जरुरत पड़ेगा .चलिए फिर आज में आपको कुछ   जानकारी देता    और आगरप नए फ़ोन लेने के बाद से ही यह स्टेप  को फॉलो करते है तोह आपको आपके ANDROID MOBILE के डाटा को सुरक्षित रखने में आसान होगा .

नया फ़ोन लेने समय क्या करे जिससे फ़ोन के डाटा आटोमेटिक बैकअप होते रहे

दोस्तों हम सभी जानते है की जब हम कोई नया फ़ोन खरीदता है तब उससे इस्तेमाल करने के लिए एक gmail id डालना होता है उसके बाद ही sigin किया जाता है.और यह एक जरुरी स्टेप  है जोह की आपके ANDROID MOBILE के सारे डाटा को आटोमेटिक बैकअप राखने में सहायता करता है.इसके लिए आपके फोन के बैकअप में जाये  और वोह आपके प्रयोजोनियो डाटा का बैकअप ले सकते है.और इससे आपका यह फ़ायदा है की आपका फ़ोन आगर कही खो भी जाता है तोह आप नए मोबाइल में आपके गूगल id  डालकर login करते ही आपके पुराने फ़ोन के सारे डाटा आपके नए फ़ोन में restore हो जायेगा.

ANDROID MOBILE के apps और apps के डाटा को कैसे बैकअप ले?

दोस्तों जब भी आप कोई भी एप्लीकेशन गूगल playस्टोर से डाउनलोड करते है तोह वोह सारे अप्प्स के तालिका गूगल के सर्वर से sync होता जोह अप्प्स आपने डाउनलोड किया है.और जब आप नए फ़ोन में फ़ास्ट टाइम sigin करेंगे तोह आपको  उन् सभी एप्लीकेशन को रिस्टोर करने का भी मोका मिलता है.और आगर आपके गूगल अकाउंट से एक से  अधिक मोबाइल  में एक्टिव है तोह आप जोह मोबाइल device में आपके डाटा को रिस्टोर करना चाहते है वोह device आप चुन सकते है.

इसके अलावा आप आपके ANDROID MOBILE के डाटा बैकअप लेने के लिए कुच्छ एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते है.और फिर आप उस डाटा को आपके पक ,ऑनलाइन स्टोरेज या फिर आपके मोबाइल के sd कार्ड में लेकर राख सकते है.

ANDROID MOBILE के contacts और ईमेल का बैकअप कैसे ले?

दोस्तों आप आपके फ़ोन के कॉन्टेक्ट्स और ईमेल का बैकअप भी ले सकते है .क्यों की अभी के स्मार्ट फ़ोन में कॉन्टेक्ट्स ईमेल id से कनेक्ट रहता है इसीलिए वोह ऐसे ही बैकअप रहता है.यानि की इसके लिए आपको अलग से कोई टूल  के सहायता लेने का जरुरत नहीं पड़ेगा.

android mobile के photos और music और बाकी सारे मल्टीमीडिया को कैसे बैकअप करे?

दोस्तों आजके एंड्राइड डिवाइस में आटोमेटिक डाटा के दोरान फ़ोन में मजूद सभी photos सेव हो जाता है बैकअप में.और जादातर एंड्राइड डिवाइस में गूगल ड्राइव के साथ सेट रहता है .इसके माध्यम से ही आप आपने photos और videos का बैकअप ले सकते है.इसके अलावा फोटो एप्लीकेशन के सेटिंग्स में जाकर ऑटो अपडेट का आप्शन मिलता है जहा से हरदिन आपको photos और videos का बैकअप लेकर राख सकते  है. ठीक ऐसे ही गूगल म्यूजिक अप्प में भी यह आप्शन मजूद रहता है जिसमे आपने गानों को सेव करके राख सकते है.

 

तोह दोस्तों इस तरह से आप आपके android mobile के डाटा को बैकअप कर सकते है.और यह जानकारी आपको कैसा लागा आप मुझे जरुर बाताये कमेंट करके.और यह जानकारी को आपके दोस्तों के साथ भी शेयर करे.और ऐसे ही हर दिन एक नया नया जानकारी आपके मेल बॉक्स में पाने के लिए internet sikho को subscribe करना ना भूले.

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.