Whatsapp Ke Madhym Se PNR Aur Live Train Ke Status Kaise Check Kare?

1
Whatsapp Ke Madhym Se PNR Aur Live Train Ke Status Kaise Check Kare?

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको Internetsikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों आजेक दिन में हम सभीने मोबाइल का इस्तेमाल करते ही है और उसमे whatsapp भी जरुर होंगे जिससे हम एक दुसरे से बाते करने के अलावा call करते वक्त इस्तेमाल करते है.लेकिन आजके बाद से में आपको बताऊंगा की आप कैसे आपने मोबाइल के whatsapp से ट्रेन के pnr और साथ साथ कोई भी ट्रेन के live status को भी चेक कर सकते है.क्यों की indian railway ने makemytrip के साथ गंठबंधन होकर एक नया features लांच किया है internet users के लिए.जिसके मदत से आप आसानी आपने PNR number whatsapp के माध्यम से enquery कर सकते है,और साथ साथ कोनसा ट्रेन कोनसा स्टेशन  पे अभी है और कहा से आरहा है उसका जानकारी आप प्राप्त कर सकते है.जैसे पहले हम सभीको रेलवे के जानकरी के लिए 139 डायल करना पड़ता था लेकिन यह सारे काम अब आसानी से whatsapp के माध्यम से ही हो जायेगा.चलिए फिर अब आपको बाताते है की कैसे आपने Whatsapp Ke Madhym Se PNR Aur Live Train Ke Status Kaise Check Kare?

Whatsapp Ke Madhym Se PNR Aur Live Train Ke Status Kaise Check Kare?

Whatsapp Ke Madhym Se PNR Aur Live Train Ke Status Kaise Check Kare?

  • सबसे पहले आप अपने whatsapp को update कर लीजिये.यानि की latest version होना चाहिए.
  • उसके बाद आप अपने phone contact में 7349389104 makemytrip  के इस नंबर को save कर लीजिये.
  • उसके बाद आप इस नंबर पे whatsapp से chat करे.
  • और अगर आप किसी भी ट्रेन के live status चेक करना चाहते है तोह उस ट्रेन के नंबर को लिखकर भेज दे.
  • PNR चेक करने के लिए pnr नंबर लिखकर भेज दे.
  • उसके बाद देखना आपको सारे जानकारी whatsapp के माध्यम से मिल जायेगा.

यह features लांच होने के बाद से रेलवे के 139 नंबर पे थोडा प्रेशर कम हो चूका है.और इससे यात्रियों को भी बहुत फायदा हुआ है.उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी पसंद आया है,और इस जानकरी से जुड़े हुए आपके मन में किसी भी तरह के सावाल/सुझाब रहता है तोह आप निचे कमेंट box मेरे साथ शेयर कर सकते है.धन्यबाद.

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

1 COMMENT

  1. अपने बहुत ही अच्छी जानकारी साँझा की है आपके इस पोस्ट को पढ़कर बहुत अच्छा लगा और इस ब्लॉग की यह खास बात है कि जो भी लिखा जाता है वो बहुत ही understandable होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.