प्यार में धोखा मिलने से खुदको कैसे संभाले?

2
प्यार में धोखा मिलने से खुदको कैसे संभाले?
image source by google

हेल्लो दोस्तों आज एकबार फिरसे आप सभीको internetsikho में बहुत बहुत स्वागत है.दोस्तों ऐसे हम सभीके Life में एकबार प्यार तोह हो ही जाता  है,और किसी किसी के Life में तोह तोह एक से अधिक बार भी प्यार हो जाता है.लेकिन क्या प्यार करने से ही दोनों एक हो सकता है ?यानि की बिबाह के बंधन में बंध सकता है ?जादातर लोगो के जवाब ना में ही मिलेगा.क्यों कि लोग प्यार को समझते ही नहीं है.और इसी वजह से आज भी लड़का लड़की के प्यार को कोई सपोर्ट नहीं करता है.और इसके चलते कितने लोगो के दिल टूट जाता है,कितने लोग बिछड़ जाते है,और कितने लोगो ने तोह अपने प्यार के खोने कारन से खुदको संभल नहीं पाते है और वोह दुनिया को ही अलविदा कह देते है.तोह हम इस पोस्ट में आपको पयार के बारे में थोडा गहराई से Explained करनेवाला हु.और आप भी अगर किसीको टुटके प्यार करते है और सामनेवाले आपको किसी भी कारन के वजह से आपके साथ नहीं दे परहा है और आपसे अलग होनेका कौशिश कर रहा है लेकिन आप उन्हें सच्चा प्यार कर बैठे है और उनके साथ ना रहने के बातो से आप अन्दर ही अन्दर टूट चुके है और इस Situation में आप खुदको Control नहीं कर पा रहे है,तोह आपके लिए ही खास करके मेरे पूरी महनत और Experiance से यह पोस्ट को लिखने जा रहा हु.और मुझे पूरा भरोसा है की आप अगर इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेते है तोह आप प्यार के मामले में किसी भी तरह के Situation को Handle कर सकते है.चाहे आपके जीवनसाथी हमेशा आपके साथ रहनेका वादा करे या फिर आपके साथ छोडनेका बाते करे फिर भी आप खुसी खुसी उससे अलबिदा कहकर खुश रह सकते है.तोह आप भी अगर जानना चाहते है की प्यार में धोखा मिलने से खुदको कैसे संभाले? तोह यह पोस्ट को पूरा जरुर पढना.इस पोस्ट को पढने के बाद आपको एक अलग ही जोश मिलेगा.

प्यार में धोखा मिलने से खुदको कैसे संभाले?

दोस्तों आप जिससे चाहते हो और किसी भी कारन के वजह से एक दुसरे से बिछड़ जाते है और इससे आपको बहुत जादा दर्द मिला है,तोह मेरे बात अगर आप मानो तोह इतने भी मत टूट जाना की जिससे नए कोई और आपके जिन्देगी में आनेके लिए उनको सोचना पढ़े और वोह डर जाए.इसीलिए हर एक Situation में खुदको मजबूत रखना सीखलो.जबरदस्ती से आप सबकुछ पकडके रख सकते है.लेकिन कोई इंसान को आप जबरदस्ती आपके साथ रहने के लिए रोक के नहीं रख सकते है.अगर वोह इंसान आपके साथ रहना ही नहीं चाहते है तोह किसी भी हालत में आप उससे आपके साथ रहने के लिए नहीं माना सकते है.अगर थोड़े समय के लिए आपके साथ रहने के लिए मान भी जाता है फिर भी वोह हमेशा के लिए वोह आपके साथ नहीं देगा,और एक समय ऐसा जरुर आएगा और वोह आपको छोड़ के चला जायेगा.तोह इसीलिए किसी भी इंसान को आपके मर्जी से आपके साथ रहने के लिए मजबूर मत करिए.

और कोई भी इंसान आपको पसंद नहीं करता है और आप उन्हें पसंद करते है तोह इस खेत्र में आप जबरदस्ती उनके साथ रहनेका दबाब उनपर ना डाले.कोई अगर आपके कदर नहीं करता है आपके ख्याल नहीं रखता है तोह आप जबरदस्ती उनपर दबाब डालकर यह महसूस मत कराओ की आप उन्हें बोलना चाह रहे है की आपके वोह ख्याल रखे और आपके कदर करे.कोई अगर आपको Care नहीं कर रहा है तोह जबरदस्ती किसीको आपके Care करने के लिए मजबूर मत करना.जिसको लगेगा वोह खुद आपको प्यार करेगा,आपको Care भी करेगा और आपके कदर भी करेगा.और जिनके कोई इच्छा नहीं है आपके साथ रहनेका आपके कदर करनेका उसके लिए यह सब चीजे सरदर्द जैसा ही लगेगा.आपके जीबन जैसा भी हो लेकिन किसीके सरदर्द मत बन जाना सिर्फ खुदके लिए.

प्यार में धोखा मिलने से खुदको कैसे संभाले?
image source by google

कोई अगर जाना चाहते है तोह उससे ऐसे तरीके से बिदाई दो जिससे वोह एक समय के लिए भी आपके बारे में सोचकर मन ही मन दुःख जाताये.फिर भी किसीके पास आपके प्यार /Care/ख्याल रखने के दबाब डालकर खुदको छोटा मत होने देना.जोह आपको इतने समय से समझ ही नहीं पाया है,आपके पयार को ही महसूस नहीं कर पाया है वोह इंसान को आप जबरदस्ती आपके लिए पकडके रखना चाहते है तोह आनेवाले समय के लिए वोह इंसान आपके लिए गलत साबित हो सकता है.और ऐसे इंसानों से कुछ भी अपने लिए बड़े उम्मीदे नहीं रखना चाहिए.क्यों की गलत इंसानों के उपर कुछ भी अधिकार आप नहीं जाता सकते है.क्यों की अधिकार जाताने के लिए आपको सही इन्सान की जरुरत है.

प्यार में धोखा मिलने से खुदको कैसे संभाले?
image source by google

किसीके चले जाने के दुःख को आप अपने कमजोरी में नहीं वल्कि खुदको और जादा मजूबत बनाने में लगाओ.किसीके किये हुए Insult से खुदको छोटा ना समझके खुदको और जादा मजबूत बनाओ.किसीके दिए हुए बुरे बातो के जवाब के रूप में खुदको और बड़ा बनाओ.और तभी आप देखना आपको प्यार करनेवाले लोगो के कोई कमी नहीं रहेगा,और तभी आप सार्थक होंगे.और इंसान के जीबन कोई Cinema नहीं है जोह की आपके मन के हिसाब से ही सबकुछ होगा. कभी शांत डीमाग से अकेले में सोचना और तब आपको महसूस होगा की जोह आप सोच रहे है वोह कभी नहीं होता है.और जोह आप सपने में भी नहीं सोच रहे है वोह सबसे पहले अचानक से हो जाता है.क्यों की जीबन एक Race है और यह Race में गति अपने हिसाब से ही चलते रहता है,और इस Race को Control करना इंसानों के हाथ में नहीं होता है,चाहे आप कितने भी कौशिश क्यों ना करलो.

इसीलिए आपके जीबन से किसीके चले जाने से खुदको कमजोर मत समझना.जोह जाना चाहेगा वोह आज नहीं तोह काल चला ही जायेगा.किसीके पास से दर्द मिलने से खुदको टूटने मत देना.याद रखना जिसके जितने औकाद होंगे उसके बेह्भर भी उतना ही होगा.खुदको हर एक Situation में Handle करके चलना सीखना होगा जिससे सबको लगे की आप इतने में ही टूट जाने जैसे इंसान नहीं हो.और आपमें बड़े से बड़े Situation को Handle करने जैसा खमता है.

प्यार में धोखा मिलने से खुदको कैसे संभाले?
image source by google

मैंने काफी साल पहले प्यार को लेकर कुछ लाइनों एक किताबो में पढ़ा था जोह की आज मुझे याद आया और वोह लाइनों यह था की

“आप किसी से भी प्यार कर सकते है,लेकिन यह कोई मजाक नहीं है,की प्यार आप किसी से भी करलो.लेकिन Maturity आपके अन्दर तब आयेगा जब आपको यह पता चलेगा की आप सामनेवाले इंसान को प्यार के लिए मजबूर नहीं कर सकते है की वोह आपको प्यार करे.क्यों की तुम्हारे सर पे भी किसीने बन्दुक रखकर यह नहीं काहा था की आप उन्हें प्यार करो “

 

” रिश्ता वोही कामयाब हो पता है जिस रिश्ते के अन्दर बोलने से पहले सोचना नहीं पड़ता है,
वरना आजके समय में पल दो पल में इंसान बदलता रहता है,
हफ्ते भर में कपडे उतरते रहता है,
बाबु सोना पुचु मुचु तोह वोही रहता है ,
बस महबूब बदलता रहता है ”

 

” if You Think i Am Bad,Actually You Are Right
अगर तुम्हे मेरे बाते नहीं पसंद,तोह मत सुनो,
शक्कल नहीं पसंद,तोह मत देखो
में बुरा हु यह कहानी सरे महल्ले में बता दो
लेकिन तुम नहीं रोक सकते हो खुदको
मेरे बारे में सोचने के लिए
यह हकिकत है”

लड़की अगर साथ छोड़ दे तोह क्या करे?

और बहुत सरे लोगो को मैंने देखा हु की जब उन्हें कोई लड़की से किसी भी कारन के वजह से Breakup हो जाता है और दोनों अलग हो जाता है तब उस लड़के के मन में उस लड़की के लिए कोई इज्जत नहीं बचता है ,और वोह लड़का हमेशा उस लड़की को अलग अलग तरीके से परेशान करनेका कोशिस करता है.और जब दोनों साथ था तब उस लड़की के लिए जोह इज्जत था वोह अब बदलकर उसको अब बेइज्जती करनेका प्रयास करता है.और येह्सब करनेका कारन सिर्फ एक ही है की वोह लड़की उसके साथ नहीं दे रहा है.क्या आप भी इसी तरह के बेबोहार करते है या करेंगे आगे आनेवाले समय में अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तोह? अगर आप भी इसी तरह के सोच रखते है तोह सायेद आप भी एक गलत इंसान के सूचि में शामिल है.क्यों की प्यार कोई खेल नहीं है की सिर्फ आपके मर्जी से ही सबकुछ होगा,यानि की आप जोह चाहे जिससे चाहे वोह आपको मिल जायेगा.प्यार में दोनों के सोच एक होना बहुत जरुरी है,और प्यार आप जबरदस्ती से किसीको नहीं कर सकते है जबतक सामनेवाले मंजूर नहीं है.

प्यार में धोखा मिलने से खुदको कैसे संभाले?
image source by google

और आजके समय में देखा जाये तोह जादातर लड़का लड़की के प्यार दोस्ती से ही शुरुवात होता है .और धीरे धीरे जब दोनों के बात आगे बढ़ते रहता है तब लड़के को लगता है की वोह लड़की उनसे प्यार करने लगी है और अब वोह दोनों एक होने के लिए तैयार है.लेकिन हर लड़की आपसे बात करने से ही आपको प्यार नहीं करती है,हो सेकता है की वोह आपसे एक अछे दोस्त मानकर आपसे खुलकर बाते करती है.और आप उससे इसको प्यार समझ बैठे है.और जब आप उन्हें आपके दिल की बात कहते है तब वोह लड़की आपके बातो को इनकार करने लगता है .और आप इस Situation को Control नहीं कर पाते है.और आपके मन में उस लड़की के लिए उलटे सीधे खयाले आते रहता है.और आपके बाते ना मानने के कारन आप उससे परीशांन करने के लिए सोचते है.लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है,क्यों की जोह लड़की को आप इतने समय से इज्जत दिए है उससे आप बेइज्जत नहीं कर सकते है.क्यों की आप ही ने उसे इज्जत करना/इज्जत देना सिखाया है,तोह आप ही फिरसे उसके साथ कैसे बेइज्जत करके बेइज्जती सिखा सकते है.वोह लड़की आपके साथ दे या ना दे फिर भी उससे आप परीशान करने के बारे में बिलकुल ना सोचे.

और अगर कभी दोनों में मुलाकात हो भी जाता है तोह एक प्यारा सा मुस्कुहारट के साथ बात करे ताकि वोह लड़की को लगे की आप एक Geniune Person हो  .आपके और उनके अलग होने के बाद भी आप उससे पहले जैसे ही सम्मान दे रहे है .और आप इंसान को इज्जत करना अछि तरह से जानते है.और आपके इस तरह के आचरन से वोह कही ना कही मन ही मन आपके बारे में सोचेगी,और आपके साथ ना रह पाने के दुःख भी खुद महसूस करेगी.

 

प्यार करनेवाले हमेशा दुखी ही क्यों होते है?

और हम सबलोग पहले से ही सुन रहे है और अभी भी देख रहे है की साधी को लेकर पहले से ही एक Trend चलते आरहा है की Love Marriage से जादा लोग Arrange Marrige को ही Support करता है .तोह इसके पीछे का क्या कारन है?क्यों की हम सभीने ऐसे बहुत सरे Cases देखे है  की Love Marriage जादा दिन तक टिकता नहीं है,और इसके बिच किसिका Support भी नहीं मिलता है,क्यों की दोनों के मर्जी से ही साधी किया था.और Arrange Marriage के बात करे तोह दोनों के घर से मिलकर रिश्ता तय किया जाता है जिस वजह से Support दोनों तरफ से हमेशा रहता है,और इसके कारन Arrange Marriage का रिश्ता टूटने का संभाबना भी बहुत कम ही रहता है.और प्यार करने वाले या फिर प्यार करके साधी करनेवाले हमेशा
दुखी क्यों रहता है उसके बारे में आपको थोडा बताते है.

प्यार में धोखा मिलने से खुदको कैसे संभाले?
image source by google

क्यों की जादातर प्यार एक तरफ़ा होता है,यानि की एक तरफ से दिल से चाहनेवाले होते है और दुसरे तरफ सामनेवाले उनके Feelings को Serious नहीं लेता है बस उसके साथ देकर अपना समय निकालता है,और येही Reality है प्यार का.क्यों की प्यार दोनों तरफ से बहुत कम ही होता है.और जब एक तरफ से प्यार होता है तोह वोह सच्चाई एकदिन सामने आ ही जाता है और तब दोनों बिछड़ जाता है .तोह आप भी अगर प्यार करने के लिए सोच रहे है या फिर प्यार करते है तोह एक बात को समझ लीजिये की दोनों तरफ से प्यार मिलना बहुत ही मुस्किल है.इसीलिए आपको अगर कोई प्यार करना चाहते है चाहे वोह जैसे भी हो चाहे वोह आपके पसंद के ना भी हो ,लेकिन वोह आपको टूट के प्यार करती है तोह उसके प्यार को आपको Support करना चाहिए.और उसके साथ देना चाहिए,क्यों की वोह उनके तरफ से आपके प्यार के बिना ही आपको प्यार करने लगी है और आपको चाहने लगी है.

तोह आप अगर उससे थोडा भी साथ देंगे तोह वोह आपको और जादा प्यार देंगे,और धीरे धीरे आप अगर उनके बातो को मानने लगोगे और उसके प्यार को महसूस करके उनको थोडा भी प्यार देंगे तोह देखना आप दोनों से जादा और कोई खुस नहीं होगा.और फिर धीरे धीरे आप उससे जितने अपने समझने लगोगे तोह उनके तरफ से और भी जादा आपके उपर प्यार के प्रभाब पड़ेगा.और आप अगर उन्हें थोड़े भी प्यार करने लगोगे तोह उसके तरफ से देखना आपको और जादा प्यार करने लगेगा.इसीलिए जोह आपको चाहता है आप उसीके साथ दो,ना की आप जिससे चाहते हो उसके पीछे पढ़ जाओ और उसको जबरदस्ती से आपको प्यार करने बोलो.हा अगर आपको कोई पसंद आता है तोह आप सामनेवाले को अपने दिल की बात कह सकते है अगर उनके तरफ से भी कुछ है आपके लिए वोह तोह आपको समय के साथ ही पता चल जायेगा.

तोह दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपके साथ शेयर किया है की प्यार में धोखा मिलने से खुदको कैसे संभाले? या फिर आप किसी भी कारन से एक दुसरे से अलग हो जाते है तब वोह Situation को Handle करना बहुत मुश्किल हो जाता है.लेकिन आप अगर इस पोस्ट को थोडा ध्यान से पड़ेंगे और समझेंगे तोह कही ना कही आपके सोचने के दिशा में थोडा बदलाब जरुर आएगा.और आप प्यार के चक्कर में पढ़कर किसी भी हालत में खुदको संभालने में सक्षम होंगे.तोह यह जानकारी आपको कैसा लागा और इससे आपको कितना फायदा हो रहा है वोह आप जरुर मेरे साथ निचे कमेंट Box में साँझा करे.और इस पोस्ट को अपने अपने टूटे हुए दोस्तों के बिच में भी शेयर करे ताकि वोह फिरसे खुदको और जादा मजबूत बनकर खडा रह सके,धन्यबाद.

Mithun
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम मिथुन है,और में इस वेबसाइट को 2016 में बानाया हु.और इस वेबसाइट को बानानेका मेरा मूल मकसद यह है की लोगो को इन्टरनेट के माध्यम से हिंदी में इन्टरनेट की जानकारी प्रदान करना.इसीलिए इस वेबसाइट का नाम Internetsikho राखा गया है.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.